नई दिल्लीः भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने करीब 20 महीने बाद किसी निजी चैनल को इंटरव्यू दिया है. हमारे सहयोगी चैनल ‘न्यूज एक्स’ से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों, सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पर आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन पर खुलकर बात की. 28-29 सितंबर, 2016 की दरमियानी रात भारतीय सेना के स्पेशल कमांडो द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक के समय जनरल बिपिन रावत सेना के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने इस ऑपरेशन से जुड़ी कई बातों को ‘न्यूज एक्स’ के साथ साझा किया. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की 10 बड़ी बातेंः
1- PoK में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा था. जनता सरकार और सेना से पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रही थी. तत्काल फैसला लिया गया कि इस आतंकी हमले का बदला लिया जाना चाहिए.
2- सर्जिकल स्ट्राइक पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने खुलासा किया कि हमें ऑपरेशन को लेकर प्रधानमंत्री की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए थे. एनएसए अजीत डोभाल लगातार सेना के संपर्क में थे. इस ऑपरेशन से जुड़ी हर तैयारी के बारे में एनएसए को अवगत कराया जा रहा था. हमें हर तरह का एक्शन लेने की पूरी छूट दी गई थी.
3- सर्जिकल स्ट्राइक काफी मुश्किल ऑपरेशन था. इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की गई. इस ऑपरेशन को काफी समय तक गोपनीय रखा गया था. यहां तक कि इस ऑपरेशन में शामिल टीम को भी गोपनीयता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए थे.
4- ऑपरेशन की सभी तैयारियां पूरी होने के बाद 28-29 सितंबर, 2016 की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के कई लॉन्च पैड को तबाह किया और दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतारा.
5- भारतीय सशस्त्र बलों और देश के लिए सर्जिकल स्ट्राइक एक बड़ी जीत थी. इस तरह की बड़ी जीत का जश्न मनाना सैनिकों और ऑपरेशन में शामिल जवानों की बहादुरी का सम्मान करना है और यही राष्ट्रवाद का तरीका भी है.
6- भारतीय नौसेना और वायुसेना प्रमुखों को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी के सवाल पर बिपिन रावत ने कहा, ‘हां, भारतीय नौसेना और वायुसेना प्रमुखों को भी सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही थी.’ सेनाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय नौसेना और वायुसेना को अलर्ट मोड में रखा गया था.
7- आर्मी चीफ ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान हमारे सैनिकों के खिलाफ बर्बर कृत्य कर रहा है, ऐसे में हम पड़ोसी मुल्क से हरगिज बात नहीं कर सकते लेकिन शांति वार्ता पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है.
8- अगर पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत, शांति बहाली चाहता है तो उसे पीओके में आतंकी गतिविधियों को खत्म करना होगा. बिपिन रावत ने कयास लगाते हुए कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हों लेकिन पाकिस्तानी सेना ऐसा नहीं चाहती हो. इसको लेकर दो अलग-अलग राय होने से पाकिस्तान बंट रहा है.
9- पाकिस्तान को एक बार फिर सबक सिखाने के सवाल पर सेनाध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास कुछ प्लान हैं और हम इसे समय-समय पर अपडेट कर रहे हैं. जब हमें लगेगा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है तो हम ऐसा जरूर करेंगे. यह पूरी तरीके से सरप्राइज़ और सीक्रेट रहेगा. राफेल डील को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि जब एक हथियार प्रणाली के बारे में ऐसे विवाद पैदा होते हैं तो इससे उस तकनीक का फायदा लेने में देरी हो जाती है. सेना के लिए यह देरी अच्छी नहीं है.
10- पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले की धमकी मिलने पर आर्मी चीफ ने कहा कि हम पाकिस्तान की ऐसी धमकियों के आदी हो चुके हैं. हम भी पूरी तरीके से तैयार हैं. पाकिस्तानी सेना को अपने न्यूक्लियर वेपन्स को आतंकियों के हाथों में जाने से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. पाकिस्तान कभी भी आतंकवाद के रास्ते पर चलकर सफल नहीं होगा.
बातचीत के अंत में आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि भारत तेजी से उभर रहा है. हम अपनी आर्थिक विकास गतिविधियों के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पाकिस्तान क्या कर सकता है. हम आगे बढ़ते रहेंगे. पाकिस्तान के हुक्मरानों को इस समय यह समझने की जरूरत है कि अगर वह इन्हीं सब में फंसे रहेंगे तो एक वक्त वह खात्मे के कगार पर पहुंच जाएंगे. उन्हें देश में पनप रहे आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…