Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देहरादून में बोले बिपिन रावत, इस साल से सैन्य पुलिस में होगी महिलाओं की भर्ती

देहरादून में बोले बिपिन रावत, इस साल से सैन्य पुलिस में होगी महिलाओं की भर्ती

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने एक प्रोग्राम में कहा कि वो जल्द मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की भर्ती करेंगे. उतराखंड के देहरादून में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इस साल के अंत तक महिलाओं की सैन्य पुलिस में भर्ती की जाएगी.

Advertisement
recruitment women for military police
  • March 19, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

देहरादून. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने एक प्रोग्राम में कहा कि वो जल्द मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की भर्ती करेंगे. उतराखंड के देहरादून में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इस साल के अंत तक महिलाओं की सैन्य पुलिस में भर्ती की जाएगी. बता दें पिछले साल जून में भी सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि वो अफसर रैंक की महिलाओं की भर्ती की करवाएंगे. उस समय आर्मी चीफ ने भर्ती की तारीखों के बारे में खुलासा नहीं किया था.

इससे पहले बिपिन रावत ने लिंग भेद को खत्म करने के लिए ऐलान किया था कि वो सैन्य पुलिस में 800 महिलाओं की भर्ती करेंगे. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि इस साल निश्चित तौर पर 800 महिलाओं की भर्ती की जाएगी. जिसमें की पहले 52 महिलाओं का बैच की भर्ती की जाएगी. इस बारे में सीएमपी ( Corps of Military Police) विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. जो निश्चित तौर पर साल के अंत तक मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की भर्ती करेगा.

बता दें कि पिछली साल देहरादून में ही बिपिन रावत ने कहा था कि जल्द ही सैन्य पुलिस में अब महिलाओं की भर्ती शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा था कि कहा कि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर जैसे तनावग्रस्त इलाकों में जल्द महिला सैनिकों को तैनात करने जा रही है ताकि महिला प्रदर्शनकारियों से निपटा जा सके. हमें रैंक एंड फाइल (सैन्य टुकड़ी) में महिलाओं की जरूरत है हम लोग कई बार जब ऑपरेशन में जाते हैं तो वहां आवाम का सामना कराना पड़ता कई बार महिलाओं को हमारे आगे आ जाती हैं.

संयुक्त कमांड के अधीन आएंगी देश की तीनों सेनाएं, केंद्र सरकार ने लिया पहला निर्णय

कोलकाता में मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, नजारा देख उड़ गए लोगों के होश

VIDEO : महिला सब-इंस्पेक्टर की दबंगई, लिफ्ट न देने पर ड्राइवर को झाड़ू से पीटा

Tags

Advertisement