Army-accomplished-its-target जम्मू कश्मीर. Army-accomplished-its-target जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाघ सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर सेना की उपलब्धि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सेना के नजरिए से यह साल बहुत अच्छा रहा है. इस साल पत्थरबाजी की घटनाए कम हुई, बाहर से घुसपैठ करने वाले सभी आतंकी मारे गए. डीजीपी ने बताया इस […]
जम्मू कश्मीर. Army-accomplished-its-target जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाघ सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर सेना की उपलब्धि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सेना के नजरिए से यह साल बहुत अच्छा रहा है. इस साल पत्थरबाजी की घटनाए कम हुई, बाहर से घुसपैठ करने वाले सभी आतंकी मारे गए. डीजीपी ने बताया इस साल सेना ने 100 सफल अभियानों में 44 टॉप दहशतगर्दीयों समेत 182 आतंकवादी मार गिराए।
We've completed a target of 100 successful operations & 44 top terrorists have been neutralized this year: J&K DGP Dilbag Singh pic.twitter.com/kNQEAWIdJ1
— ANI (@ANI) December 31, 2021
134 youngsters joined terror groups in J&K this year. 72 of them have been neutralized, 22 arrested. 30,000 cases of crime registered this year. The last night's operation in which 3 terrorists were killed was led by the Special Operation Group of J&K Police: J&K DGP Dilbag Singh pic.twitter.com/Prak2YjcpB
— ANI (@ANI) December 31, 2021
डीजीपी दिलबाघ सिंह ने बताया इस साल 134 युवा, आतंकवादी संगठनो में शामिल हुए थे, जिनमें से 72 मारे गए और 22 गिरफ्तार हुए हैं. उन्होंने बताया कि पंथा चौक में पुलिस बस पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 9 आतंकवादी पिछले 24 घंटो में मारे गए है. इस साल प्रदेश में अपराध के 30000 मामले आए, जिसमें से सेना ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीजीपी ने बताया कि इस साल कुल 2500 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिनमें से 12 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. उन्होंने बतया कि इस साल आतंकियों से लोहा लेते वक़्त जम्मू कश्मीर पुलिस के 20 जवान और सुरक्षा बलों के 23 जवान शहीद हुए है. बता दें सेना ने इस साल पिछले साल के मुकाबले घाटी में ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है और प्रदेश में हो रही अप्रिय घटनाओं पर लगाम लगाई है.