नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को जोड़ने वाले इलाके “चमन” पर इन दिनों जंग के हालात बने हुए हैं। जब से अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकला है और तालिबान के हाथ में सत्ता आई है, उसका रुख़ पाकिस्तान की सरकार को लेकर बहुत अच्छा नहीं है। दोनों देशों के बीच एक किस्म की तल्ख़ी साफ देखी जा सकती है। इन दोनों देशों के बीच की तल्ख़ी का एक बड़ा कारण भारत का अफ़ग़ानों के करीब आना भी है। चाहे अफ़ग़ान सरकार को अनाज की मदद चाहिए या फिर और किसी तरह की मदद, भारत बतौर पड़ोसी देश हमेशा उसके साथ खड़ा दिखाई दिया। यही भारत-अफ़ग़ानिस्तान समीकरण पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है।
क्या है पाकिस्तान के डॉन न्यूज़ की ख़बर?
चमन इलाके में माहौल बेहद ख़तरनाक बने हुए हैं। एक विवाद की वजह से अफ़ग़निस्तान के सिपाहियों ने पाकिस्तानी फ़ौज पर भीषण गोलियों की बौछार कर दी। डॉन न्यूज़ के मुताबिक इन घटना की वजह से पाकिस्तान की सरकार दबाव में आ गई है। इस घटना में एक पाकिस्तानी नागरिक के मारे जाने की ख़बर आ रही है, जबकि 15 लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है। इस न्यूज़ एजेंसी ने यह भी बताया की जिस अस्पताल में इस घटना की पीड़ित लोगों का इलाज चल रहा था वहां इमरजेंसी के हालात बने हुए थे। एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाकों को खाली करा लिया गया। खाली कराए गए इलाके है मॉल रोड, बोगरा रोड बाईपास और बॉर्डर रोड।
क्या थी दोनों देशों के सिपाहियों के बीच झड़प की वजह?
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर कंटीले तारों की मरम्मत करवा रहा था। जिओ न्यूज़ के मुताबिक पाकिस्तान की फौज के आला अधिकारियों ने ख़बर दी है कि शेख़ लाल मुहम्मद सेक्टर में तारों की मरम्मत के दौरान अफ़ग़ान सैनिकों ने इस बात का विरोध किया और जवाब में उनपर हमला कर दिया। इस हमले में अफ़ग़ानिस्तानी फौजियों ने मोर्टार पोज़ीशन से फ़ायर ओपन करके पाकिस्तानी फौजियों को निशाना बनाया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…