Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोनम कपूर ने क्या कर ली है ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सगाई, यकीन नहीं तो इस फोटो पर फरमाइए गौर !

सोनम कपूर ने क्या कर ली है ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सगाई, यकीन नहीं तो इस फोटो पर फरमाइए गौर !

सोनम कपूर के ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा हैं इस बात का तो वो कई बात सबूत दे चुकी हैं लेकिन एक इंवेंट के दौरान उनकी रिंग पर जब मीडिया की नजर गई तो सवाल उठना लाजमी था, तो बस मीडिया ने सवाल कर दिया कि क्या आपने कर ली है सगाई. अब इस पर सोनम कपूर ने क्या दिया जवाब वो भी बता देते हैं. 

Advertisement
sonam kapoor
  • February 22, 2018 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सोनम कपूर हाल ही में फिल्म पैडमैन में नजर आई थीं. अक्षय कुमार और राधिका आप्टे के  साथ साथ उनके भी अभिनय की दर्शकों ने खूब तारीफ की. खैर इस समय हम ना तो पैडमैन की बात करने जा रहे हैं ना ही सोनम कपूर के अभिनय की बल्कि अभी तो चर्चा होगी उनके लव लाइफ की आनंद आहूजा उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं इस बात का तो वो कई बात सबूत दे चुकी हैं लेकिन एक इंवेंट के दौरान उनकी रिंग पर जब मीडिया की नजर गई तो सवाल उठना तो लाजमी था, तो बस मीडिया ने सवाल कर दिया कि क्या आपने कर ली है सगाई. अब इस पर सोनम कपूर ने क्या दिया जवाब वो भी बता देते हैं. 

कुछ दिनों पहले तो आपको सोनम का जवाब याद ही होगा जब उनसे मीडिया ने पूछा था की खबरें हैं की आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस पर सोनम कपूर ने जवाब दिया था कि मैं मीडिया के सामने अपनी पर्सन बातें नहीं करना चाहती हूं. अब अब जब उनकी अंगूठी पर सवाल किया गया तो इस पर सोनम ने कहा कि जब मेरी सगाई होगी तो आपको बता दूंगी फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. तो सोनम के इस जवाब से ये साफ हो गया है कि फिलहाल आनंद आहूजा के साथ वो किसी भी बंधन में नहीं बंधी हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bd5DliohwHB/?taken-by=rheakapoor

आपको बता दें सोनम कपूर जल्द ही फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी होंगी. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है अब बस इंतजार है फिल्म की रिलीज का.  

वेलकम टू न्यूयॉर्क विवाद पर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा-संगीत की कोई सीमा नहीं

सीरियल FIR वाली इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक ने गोवा के बीच से शेयर की अपनी बिकिनी फोटो

 

Tags

Advertisement