September 20, 2024
  • होम
  • क्या आने वाले हैं 2000 रुपये के नए नोट! जानें RBI और सरकार का जवाब

क्या आने वाले हैं 2000 रुपये के नए नोट! जानें RBI और सरकार का जवाब

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : March 23, 2023, 5:56 pm IST

नई दिल्ली: क्या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नए डिजाइन के 2000 रुपये के नोट जारी करेगा? क्या RBI महात्मा गांधी सीरीज के 2000 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी कर रहा है? यह हम नहीं पूछ रहे हैं, बल्कि यह सवाल संसद में केंद्र सरकार को संबोधित किया गया है। जब सरकार ने राज्यसभा में यह सवाल पूछा तो देश की वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि RBI ने 2016 में पहले ही 2000 रुपए के नए नोट जारी कर दिए हैं।

 

सरकार से किया था ये सवाल

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने यह सवाल सरकार से रखा था, जिसका वित्त देश की मंत्री ने यह लिखित जवाब दिया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या RBI महात्मा गांधी के नोटों की नई सीरीज के साथ 2000 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है? अगर ऐसा है है तो ये नोट किस तारीख को जारी किए जाएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए, वित्त देश की मंत्री ने कहा कि RBI ने 2016 में महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 2000 रुपये के नए नोट पहले ही जारी कर दिए हैं।

 

क्या बोली वित्त मंत्री

बताया जा रहा है कि राजमणि पटेल ने सरकार से पूछा कि क्या उसने बैंकों को 2000 रुपये के नोटों को दोबारा नहीं चलाने और इसके बजाय भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा करने के लिए अनिवार्य निर्देश दिए हैं। तब वित्त देश की मंत्री ने साफ मना कर दिया और कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

RBI ने लगाईं 2000 के नोटों पर रोक

संसद के इसी सत्र में सरकार से पूछा गया कि क्या RBI ने बैंक एटीएम के जरिए 2000 रुपये के नोटों की डिलीवरी पर रोक लगा दी है तो सरकार ने इन बातों का साफ खंडन किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि RBI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति की कोई मांग नहीं थी।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन