Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी में सभी हिमालय से आए हुए साधू बैठे हैं क्या?- सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत

बीजेपी में सभी हिमालय से आए हुए साधू बैठे हैं क्या?- सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत

नई दिल्ली। सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता भड़के हुए हैं। AAP नेता और कार्यकर्ता देशभर में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस […]

Advertisement
(संजय राउत)
  • February 27, 2023 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता भड़के हुए हैं। AAP नेता और कार्यकर्ता देशभर में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी दिखाती है कि मोदी सरकार अपने विरोधियों की आवाज को दबा रही है।

सवाल पूछने वालों के खिलाफ कार्रवाई

संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में जो भी सरकार के खिलाफ बोल रहा है या उससे सवाल पूछ रहा है उसे ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर गिरफ्तार किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में सभी नेता हिमालय से आए हुए साधु हैं क्या? एसबीआई और एलआईसी को किसने लूटा है? मनीष सिसोदिया हों या राहुल गांधी, जो भी सरकार से सवाल पूछ रहा है, उसके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां लगा दी जा रही हैं।

8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

बता दें कि, इससे पहले रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग 8-9 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने सिसोदिया पर शराब घोटाले मामले में आपराधिक साजिश रचने और सबूतों को मिटाने के आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची है। इसके अलावा उन्होंने सबूतों को मिटाने की भी कोशिश की है। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद


Advertisement