दिल्ली में 52 सालों में दूसरी बार अप्रैल महीने में टूटा रिकॉर्ड, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व हिसार देशभर में सबसे गर्म

नई दिल्ली:  दिल्ली में गर्मी रोजाना नया रिकॉर्ड बना रही है. अप्रैल महीने में गर्मी का आतंक जारी है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.

गर्मी में पारा बढ़ा

बता दें कि, दिल्ली में लू व तपती गर्मी के बीच पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जोकि बीते 52 सालों में दूसरी बार सबसे अधिक गर्म रहा है. इससे पहले 18 अप्रैल 2010 को 43.7 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंचने का रिकॉर्ड रहा था. विभाग ने भी यलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. मिली जानकारी के अनुसार, अगले हफ्ते भर आंधी-तूफान आने से गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.

बाहरी इलाकों में गर्मी बढ़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में पारा चढ़ने के साथ बाहरी इलाकों में गंभीर स्तर की गर्मी रिकॉर्ड की गई है. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाका 46 डिग्री सेल्सियस के साथ देशभर में सबसे गर्म इलाका रहा है. इसके अलावा हरियाणा के हिसार में भी पारा 46 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं पंजाब का पटियाला 45.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. इसी तरह दिल्ली के पीतमपुरा में 45.2, नजफगढ़ में 45.4, मुंगेशपुर में 45.8, गुरुग्राम में 45.6 व रिज में 45.1 डिग्री सेल्सियस पारा रहा है.

यह भी पढ़ें :

झज्जर: फैक्ट्री में अमोनियम गैस का रिसाव, जान बचाकर भागे कर्मचारी

प्रयागराज में भाजपा नेता के भाई की गोली मार की हत्या

Tags

Delhi Hindi SamacharDelhi Newsdelhi news in hindiDelhi weatherLatest Delhi News in Hindiweather update delhiदिल्ली का मौसम
विज्ञापन