Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Apple Store: मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर, सीईओ Tim Cook ने किया ग्राहकों का वेलकम

Apple Store: मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर, सीईओ Tim Cook ने किया ग्राहकों का वेलकम

नई दिल्ली: आईफोन (iphone) निर्माता एप्पल ने आज मंगलवार (18 अप्रैल) को भारत में अपने पहले स्टोर की शुरुआत कर दी है। वहीं आज एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। सीईओ टिम कुक ने उद्घाटन करते हुए भारत में […]

Advertisement
Apple Store in Mumbai
  • April 18, 2023 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आईफोन (iphone) निर्माता एप्पल ने आज मंगलवार (18 अप्रैल) को भारत में अपने पहले स्टोर की शुरुआत कर दी है। वहीं आज एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। सीईओ टिम कुक ने उद्घाटन करते हुए भारत में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर ने ग्राहकों के लिए द्वार खोल दिए है। जानकारी के मुताबिक यह एप्पल स्टोर 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। साथ ही इस स्टोर का डिजाइन बेहद शानदार और एनर्जी-एफिशिएंट है। वहीं इस स्टोर को रिन्यूएबल एनर्जी के मुताबिक डिजाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है और स्टोर में न के बराबर लाइट का इस्तेमाल किया गया है।

india first Apple store open in Mumbai BKC to open for customers Details Here

25 वर्ष बाद खुला पहला एप्पल स्टोर

दरअसल एप्पल स्टोर ऐसे वक्त पर खुला है जब एप्पल को भारत में 25 साल पूरे हो गए है। खबर के मुताबिक बीकेसी स्थान के बाद गुरुवार को दिल्ली के साकेत में एक और एप्पल स्टोर होगा। इसके अलावा एप्पल के पास भारत के लिए कई बड़ी योजनाएं हैं, जिसमें एक मजबूत एप डेवलपर इकोसिस्टम, स्थिरता के लिए समर्पण, कई स्थानों पर सामुदायिक कार्यक्रम और स्थानीय निर्माण मौजूद हैं। वहीं एप्पल भारतीय मार्केट को लेकर बेहद उत्साहित है। यही वजह है कि सीईओ टिम कुक पहले एप्पल स्टोर के उद्घाटन के लिए एक दिन पहले ही भारत आ चुके थे।

After Apple BKC launch, CEO Tim Cook says 'energy, creativity, passion in  Mumbai incredible' | LIVE | Hindustan Times

सीईओ टिम कुक ने ग्राहकों के लिए खोले दरवाजे

भारत के पहले एप्पल स्टोर की लॉन्चिंग कंपनी के सीईओ टिम कुक ने खास अंदाज में किया। दरअसल सीईओ टिम कुक में स्टोर का दरवाजा खोलकर ग्राहकों का वेलकम किया। साथ ही एप्पल ने भारत में पहली बार साल 1984 में Macintosh को पेश किया था और अब 25 साल बाद पहला एप्पल स्टोर एप्पल मुंबई में खोला गया है। इस दौरान एप्पल के सीईओ टिम ने कहा यह एक काफी लंबी यात्रा रही है, मुझे बेहद खुशी है कि एप्पल भारत में अपना स्टोर खोल रहा है। इतना ही नहीं 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एक और एप्पल स्टोर की शुरुआत होने जा रही है।

 

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement