उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में एक शख्स को संदिग्ध समझकर गोली मार दिए जाने का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में विवेक तिवारी पर गोली चलाए जाने को लेकर कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी ने बयान में कहा कि विवेक तिवारी ने की थी मुझपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश थी जिसके बाद मैंने आत्मरक्षा में गोली चलाई.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में एक शख्स को संदिग्ध समझकर गोली मार दी जिसमें उसकी जान चली गई लेकिन जब मामला खुला तो पुलिसकर्मी खुद कटघरे में आ खड़े हुए हैं. एक तरफ जहां गोली चलाने वाले पुलिस कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी ने बयान में कहा कि कल रात 2 बजे, मैंने गोमतीनगर क्षेत्र में बंद लाइट के साथ एक संदिग्ध कार देखी, जब मैंने कार की ओर बढकर दरवाजा खुलावाना चाहा, तो चालक (विवेक तिवारी) ने मुझे मारने के लिए तीन बार दौड़ने की मेरे ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की. मैंने आत्मरक्षा में एक गोली मार दी, फिर उसने तुरंत जगह से बाहर गाड़ी बढाई और निकल लिया.
विवेक तिवारी एनकाउंटर पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कॉन्सटेबल का कहना है कि उसने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई लेकिन सेल्फ डिफेंस के नाम पर आप किसी की हत्या नहीं कर सकते. हम केस दर्ज करने जा रहे हैं, यह पूरी तरह क्राइम का मामला है.
जबकि विवेक के साथ कार में बैठी उसकी महिला साथी सना का बयान कुछ और ही तस्वीर दिखाता है. उसने कहा कि हमारी कार खड़ी थी तभी दो पुलिस वाले हमें सामने से आते दिखाई दिए. हमने उनसे बचकर निकलने की कोशिश की लेकिन अचानक सामने से गोली चली और हमारी कार अंडरपास की दीवार से टकरा गई. मैंने सबसे मदद मांगने की कोशिश की. थोड़ी देर में पुलिस आकर हमें अस्पताल ले गई जहां विवेक की मौत हो गई.
It's an unfortunate incident in which a person was shot dead by 2 constables.Constable said that he did it under self defence cover but self defence can't exceed the threat perception and we got a case lodged. It is a pure crime: DGP OP Singh on death of Lucknow resident,V Tiwari pic.twitter.com/iJA0reVE2S
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2018
UP police cop who shot at #VivekTiwari, said: “No idea whether #Vivek heard me or not; shot in self-defence; I have no idea whether bullet hit him or not.” 🤔 First step taught in self-Defence is to hit at leg, in this case why not shoot on car’s tire? Why on #Vivek’s head/chin? pic.twitter.com/9ONTDkOc0T
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) September 29, 2018
वहीं मामले में मृतक विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा कि पुलिस के पास मेरे पति को मारने का कोई अधिकार नहीं थी. कल्पना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आएं और उनसे बात करें. बता दें कि विवेक एप्पल की कंपनी में एरिया मैनेजर थे.
लखनऊ: यूपी पुलिस ने किया एप्पल कंपनी के कर्मचारी का एनकाउंटर, चश्मदीद को किया नजरबंद
अपर कास्ट लड़के के साथ था अफेयर, फेसबुक पर फोटो देख भड़के पिता ने लड़की को कुल्हाड़ी से काटा