कर्नाटक, karnataka Halal Meat Controversy कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब हलाल विवाद तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सिटी रवि ने मंगलवार को हलाल मीट बेचने को इकोनॉमिक जिहाद बताया। इसके साथ ही कर्नाटक में कई दिनों से दक्षिणपंथी संगठन सोशल मीडिया पर हिंदुओं से हलाल मीट का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के जरिए लोग ये अपील कर रहे है कि उगाड़ी त्यौहार (हिंदू नव वर्ष) के बाद हिन्दू धर्म के लोग हलाल मीट का इस्तेमाल न करे। दरअसल, हिन्दू नव वर्ष के एक दिन बाद हिंदू भगवान को मांस की भेंट चढ़ाते हैं और नया साल सेलिब्रेट करते हैं। हलाल मीट को नहीं लेने की अपील कर्नाटक के कुछ इलाकों में हिंदू धार्मिक मेले के दौरान मंदिरों के आसपास मुस्लिम वेंडर्स पर प्रतिबंध के घोषणा के बाद उठी है।
भाजपा के नेता सिटी रवि ने कहा कि हलाल मीट बेचना एक इकानॉमिक जिहाद है। उन्होने कहा कि इसका इस्तेमाल जिहाद की तरह किया जाता है ताकि मुसलमान दूसरों के साथ बिजनेस न करें। सिटी रवि ने कहा कि इसे जबरदस्ती थोपा गया है, जब मुसलमान सोचते हैं कि हलाल मीट का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, तो इसे न इस्तेमाल करने के लिए कहने में क्या गलत है। उन्होंने कहा कि हलाल मीट को मुसलमान अपने भगवान को चढ़ाते है, ऐसे में हिन्दुओ के लिए यह मीट किसी के छोड़े हुए खाने की तरह है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम हिंदुओं से मीट खरीदने से इनकार करते हैं, तो आप हिंदुओं से क्यों कह रहे हैं कि वे मुसलमानों से मीट खरीदें?
हलाल मीट के विरोध पर पूछे गए सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि ये बिजनेस एकतरफा नहीं बल्कि दोनों तरफ से होता है। उन्होंने कहा कि अगर गैर-मुस्लिम हलाल मीट खाने को तैयार हैं, तभी हिंदू हलाल मीट का इस्तेमाल करेंगे।
इस बीच हलाल विवाद पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने हिंदू युवकों से राज्य में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि वे सरकार से पूछना चाहता है कि आखिर सरकार इस राज्य को कहा ले जाना चाहती है. पहले हिजाब फिर हलाल, प्रदेश की शांति और माहौल खराब न करें।
जेडीएस नेता ने राज्य की ऐसी हालत के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से ही राज्य में बीजेपी आई और अब खुद कांग्रेस बीजेपी को अनैतिक बताती है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के टॉर्चर की वजह से राज्य के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं इसके अलावा राज्य के 61 प्रगतिशील विचारकों ने CM बसवराज बोम्मई को लेटर लिख धार्मिक नफरत रोकने की अपील की है।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…