नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. लेकिन एनडीए में बीजेपी के एक और सहयोगी दल ने गठबंधन और भाजपा पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं. गठबंधन में बगावत की आग उठ रही है. दरअसल मंगलवार को अपना दल(एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने एनडीए में बीजेपी के नेतृत्व पर सवाल उठाए और उन पर सहयोगी दलों को उचित सम्मान न करने के आरोप लगाए.
साथ ही आशीष पटेल ने चेतावनी दी कि यदि बीजेपी का प्रादेशिक नेतृत्व अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाता तो मिशन-2019 का रास्ता मुश्किल हो जाएगा. आशीष पटेल ने मीडिया से बात करते हुए तीन राज्यों में भाजपा की हार पर कहा, ‘राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की हार चिंताजनक है. इन राज्यों में हुई हार के मुद्दे पर नेतृत्व को चिंतन करना चाहिए ये बेहद जरूरी है.’
आशीष ने एनडीए में भाजपा के नेतृत्व पर सवाल उठाए और कहा, ‘एनडीए में शामिल दलों के नेता और कार्यकर्ता निराश और हताश हो गए हैं. एनडीए में सहयोगी दल के जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. यदि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व का यही रवैया रहा तो एनडीए को यूपी में सर्वाधिक नुकसान हो सकता है.’ एनडीए में भाजपा के नेतृत्व से आशीष बेहद नाराज हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व और केंद्रिय नेतृत्व को सलाह देते हुए कहा, ‘यूपी में एनडीए के सहयोगी एसपी-बीएसपी के गठबंधन से चिंतित हैं क्योंकि ये हमारे लिए चुनौती है. बीजेपी को कुछ करना होगा अन्यथा यूपी में एनडीए को नुकसान उठाना पड़ेगा.’
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ…
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…
पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल से उसके दादा खेत में और चाचा-पिता…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में…
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…