नई दिल्ली : राखी का त्यौहार हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार के लिए जाना जाता है. राखी के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है ,और भाई के लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. इसके अलावा भाई अपनी बहन के लिए कई उपहार लेकर आता है. लेकिन क्या आप जानते है. भारत के अलावा ऐसे कौन से देश हैं, जहां पर राखी का त्यौहार मनाया जाता है. चलिए जानते हैं.
राखी का त्योहार भारत के अलावा हर साल कई दूसरे देशों में मनाया जाता है.दूसरे देश की बात करें, तो लंदन यानी यूनाइटेड किंगडम में बड़े धूमधाम से भारतीय लोग राखी का त्यौहार मनाते हैं. यूके में रहने वाले कई ऐसे लोग हैं, जो अपने परिवार के साथ राखी का त्यौहार मनाते हैं.
यही नहीं नेपाल में भी बड़ी धूम-धाम से राखी का पर्व मनाया जाता है. ये दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां पर भारत की पूरी परंपरा के साथ राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. नेपाल में भी बहन अपने भाई के साथ सभी रस्मों को पूरा करती है .
नेपाल और लंदन के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी कई लोग ऐसे है . जो बड़े उत्साह के साथ राखी का त्योहार मनाते है.ऑस्ट्रेलिया में भी बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है.ऑस्ट्रेलिया में राखी सेलिब्रेट करने के बाद अपनी बहनों के साथ डिनर या मूवी देखने जाते है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सऊदी अरब जैसे देश में भारत के लोग नौकरी की तलाश में जाते है.वहां पर लोग राखी के त्यौहार को बड़ी खुशी के साथ मनाते हैं. जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के कुछ दुकानों पर राखी मिलती है.
यही नहीं अमेरिका में राखी का त्योहार मनाया जाता है. अमेरिका में इस दिन भाई-बहन पार्टी करते हैं ,और एक -दूसरे के साथ समय बिताते हैं. राखी के दिन भाई -बहन एक दूसरे को चॉकलेट किट, मिठाइयां जैसी चीज गिफ्ट देते है.
ये भी पढ़े :भाई के दाहिने हाथ पर ही क्यों राखी बांधती हैं बहनें, क्या कहता है ज्योतिष?