फिर सपा में जाएंगी अपर्णा यादव! इस बात से हैं नाराज, मनाने के लिए योगी ने महिला मंत्री को भेजा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव के फिर से सपा में जाने की अटकलें हैं. बताया जा रहा है कि अपर्णा बीजेपी से नाराज हैं और वह बहुत जल्द सपा का दामन थाम सकती हैं. बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने बबिता चौहान […]

Advertisement
फिर सपा में जाएंगी अपर्णा यादव! इस बात से हैं नाराज, मनाने के लिए योगी ने महिला मंत्री को भेजा

Vaibhav Mishra

  • September 5, 2024 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव के फिर से सपा में जाने की अटकलें हैं. बताया जा रहा है कि अपर्णा बीजेपी से नाराज हैं और वह बहुत जल्द सपा का दामन थाम सकती हैं. बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने बबिता चौहान को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है, वहीं अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

शिवपाल से मिलीं अपर्णा

जानकारी के मुताबिक अपर्णा इस पद से खुश नहीं हैं. वह यूपी महिला आयोग का अध्यक्ष बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यही वजह है कि अपर्णा अब फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावनाओं को तलाश रही हैं. इस बीच अपर्णा ने अपने चाचा ससुर शिवपाल यादव और उनकी धर्मपत्नी सरला यादव से मुलाकात की है. जिसके बाद उनके सपा में जाने की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है.

महिला मंत्री मनाने में जुटीं

बताया जा रहा है कि नाराज अपर्णा यादव को मनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को उनके पास भेजा है. बेबी मौर्य फिलहाल यूपी सरकार में महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री हैं. उन्होंने बातचीत में अपर्णा को कामकाज में पूर्ण अधिकार और स्वतंत्रता देने की बात कही है. हालांकि, बेबी रानी मौर्य से बातचीत के बाद भी अपर्णा अभी तक पदभार संभालने के लिए तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-

जय श्री राम वालों का राम बाहर निकाल देंगे, सपा नेता ने सनातनियों को दी खुलेआम धमकी!

Advertisement