Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AP Police SI Civil PMT/ PET: आंध्र प्रदेश पुलिस एसआई सिविल पीएमटी/पीईटी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

AP Police SI Civil PMT/ PET: आंध्र प्रदेश पुलिस एसआई सिविल पीएमटी/पीईटी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

AP Police SI Civil PMT/ PET: आंध्र प्रदेश फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (AP PET) और आंध्र प्रदेश फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (AP PMT) के लिए कॉल लेटर्स जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Andhra padesh police recruitment
  • January 18, 2019 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (AP PET) और आंध्र प्रदेश फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (AP PMT) के लिए आंध्र प्रदेश स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हॉल टिकट/कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाकर उम्मीदवार हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2019 है. AP स्टेज 2 PET/PMT एग्जाम 21 जनवरी 2019 से 9 फरवरी 2019 तक आयोजित कराया जाएगा. लिखित परीक्षा 23-24 फरवरी 2019 को होगी. AP PMT/PET परीक्षा 4 जगहों- विशाखापतनम, काकीनडा, गुंटुर और कुरनूल में आयोजित होगी.

कैसे डाउनलोड करें AP PMT/PET हॉल टिकट:
-आंध्र प्रदेश पुलिस की वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाएं.
-Latest News सेक्शन में जाकर Download Call Letter for PM and PET Verification of Certificates पर क्लिक करें.
-एक डाउनलोड विंडो आपके स्क्रीन पर खुलकर सामने आएगी.
-इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
– इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
-आपका कॉल लेटर/हॉल टिकट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
-ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर भी क्लिक कर सकते हैं.

RPF Salary Structure 2019: रेलवे में कांस्टेबलों और सब इंस्पेक्टरों को इस आधार पर मिलता है वेतन

RRB ALP Admit Card 2018: आरआरबी एएलपी, ग्रुप डी स्टेज 2 परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

Tags

Advertisement