नई दिल्लीः सूचना एवं तकनीकी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ट्विटर के पब्लिक पॉलिसी हेड कोलिन क्रॉवेल ने ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी के तरफ से संसदीय समिति के कुछ सवालों का जवाब दिया है और कहा है कि अगले 10 दिनों में बाकी सारे जवाबों का लिखित जवाब देंगे. साथ ही अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के मुद्दे पर आगामी 6 मार्च को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश होंगे और अपनी बात रखेंगे.
मालूम हो कि राइट विंग लोगों के साथ भेदभाव समेत और कई आरोपों का सामना कर रहे ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को बीते 11 फरवरी को अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने पेशी में असमर्थता जताई. बाद में ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ ट्विटर की एक टीम 11 फरवरी को संसद पहुंची थी, लेकिन अनुराग ठाकुर ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.
बाद में इस समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरी समिति के साथ मिलकर फैसला लिया गया है कि जब तक ट्विटर के शीर्ष अधिकारी या सीईओ जैक डोर्सी संसदीय समिति के सामने पेश नहीं होंगे, तब तक ट्विटर के किसी प्रतिनिधि से समिति नहीं मिलेगी. उसके बाद अनुराग ठाकुर ने ट्विटर को अपनी बातें रखने के लिए 15 दिन का समय दिया और अधिकारियों को 25 फरवरी को पेश होने के लिए कहा. अब अनुराग ठाकुर का यह बयान सामने आया है कि ट्विटर ने कई सारे सवालों का जवाब दिया है और आगामी 6 मार्च को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के अधिकारियों के साथ ही उसकी भी पेशी संभव है.
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…