Anurag Thakur On Twitter Faceboo Whatsapp: नागरिक अधिकारों की रक्षा करने और राइट विंग ट्विटर यूजर्स के भेदभाव का आरोप झेल रहे ट्विटर ने संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की सख्ती के बाद भी लिखित में ही जवाब भेजा है. साथ ही कहा है कि अगले 10 दिनों में बाकी जवाब लिखित में पेश करेंगे. आगामी 6 मार्च को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के अधिकारियों की भी संसदीय समिति के सामने पेशी होगी.
नई दिल्लीः सूचना एवं तकनीकी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ट्विटर के पब्लिक पॉलिसी हेड कोलिन क्रॉवेल ने ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी के तरफ से संसदीय समिति के कुछ सवालों का जवाब दिया है और कहा है कि अगले 10 दिनों में बाकी सारे जवाबों का लिखित जवाब देंगे. साथ ही अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के मुद्दे पर आगामी 6 मार्च को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश होंगे और अपनी बात रखेंगे.
मालूम हो कि राइट विंग लोगों के साथ भेदभाव समेत और कई आरोपों का सामना कर रहे ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को बीते 11 फरवरी को अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने पेशी में असमर्थता जताई. बाद में ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ ट्विटर की एक टीम 11 फरवरी को संसद पहुंची थी, लेकिन अनुराग ठाकुर ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.
बाद में इस समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरी समिति के साथ मिलकर फैसला लिया गया है कि जब तक ट्विटर के शीर्ष अधिकारी या सीईओ जैक डोर्सी संसदीय समिति के सामने पेश नहीं होंगे, तब तक ट्विटर के किसी प्रतिनिधि से समिति नहीं मिलेगी. उसके बाद अनुराग ठाकुर ने ट्विटर को अपनी बातें रखने के लिए 15 दिन का समय दिया और अधिकारियों को 25 फरवरी को पेश होने के लिए कहा. अब अनुराग ठाकुर का यह बयान सामने आया है कि ट्विटर ने कई सारे सवालों का जवाब दिया है और आगामी 6 मार्च को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के अधिकारियों के साथ ही उसकी भी पेशी संभव है.
Anurag Thakur, head of the parliamentary committee on IT: Twitter public policy head Colin Crowell gave us response of some questions, he'll file written reply on rest of the questions in 10 days. Officials of Facebook, WhatsApp & Instagram will appear before committee on March 6 pic.twitter.com/DVMkpHzh8w
— ANI (@ANI) February 25, 2019