नई दिल्ली : आबकारी नीति मामले में CBI की रेड के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीबीआई ने भले ही शराब नीति के तहत भ्रष्टाचार मामले को लेकर मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है लेकिन […]
नई दिल्ली : आबकारी नीति मामले में CBI की रेड के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीबीआई ने भले ही शराब नीति के तहत भ्रष्टाचार मामले को लेकर मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है लेकिन इस मामले के असल गुनहगार सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि शराब घोटाले में CBI रेड के बाद मनीष सिसोदिया के हावभाव इस चेहरे के रंग सब उड़ गए थे.
Union Minister Anurag Thakur's 'Money Shh' jibe at Delhi Deputy CM, says Sisodia makes money, keeps quiet
Read @ANI Story | https://t.co/5DN6asWq0B#AnuragThakur #ManishSisodia #AAP #BJP #CBIRaid #LiquorPolicy #ExcisePolicy #MoneyShh pic.twitter.com/OegTZtoNOF
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2022
इस समय दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आबकारी नीति में हुई CBI रेड को लेकर घिरे हुए हैं. रेड के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अब पलटवार किया.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘हम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हैं कि वह अगले 24 घंटों में मीडिया के सामने आएं और इस पूरी घटना को लेकर जवाब दें. केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि मनीष सिसोदिया अब अपना नाम बदलेंगे. अब उनका नाम मनीष नहीं बल्कि ‘मनी श’ (MONEY SHH ) होगा. बता दें, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके साथ मनोज तिवारी और आदेश गुप्ता भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले को लेकर सीबीआई रेड के बाद मनीष सिसोदिया के चेहरे के हावभाव और रंग उड़े हुए थे. वे पत्रकारों के सवालों के जवाब तक नहीं दे पा रहे थे. मनीष सिसोदिया ने इस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद कहा था शराब घोटाले की चिंता न करें. मतलब उन्होंने मान लिया कि घोटाला तो हुआ है. आगे अनुराग ठाकुर ने सीएम केजरीवाल पर आगे सवाल करते हुए कहा, अगर उनकी शराब नीति सही थी तो उन्होंने इसे वापस क्यों लिया?
बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिन्होंने मेरे साथ अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच की। उन्होंने कहा कि कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता लेकिन मुझे उनका व्यवहार अच्छा लगा. विवादित आबकारी नीति पर सिसोदिया ने कहा कि यह नीति देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा