Anurag Thakur On ITV Budget Conclave: बजट 2019 को लेकर आईटीवी नेटवर्क के तहत इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम विकास के विश्वास का बजट कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते दिन यानी 5 जुलाई 2019 को संसद मेंवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए पहले बजट पर विस्तृत चर्चा की है. वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा देश विकास करेगा तो नई नौकरियों का सृजन होगा. अनुराग ठाकुर ने आईटीवी बजट कॉन्क्लेव में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में हुई घोषणाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में जीएसटी अब अच्छी स्थिति में है.
नई दिल्ली. Anurag Thakur On ITV Budget Conclave: बजट 2019 को लेकर आईटीवी नेटवर्क के तहत इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम विकास के विश्वास का बजट कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते दिन यानी 5 जुलाई 2019 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए पहले बजट पर विस्तृत चर्चा की है. वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा देश विकास करेगा तो नई नौकरियों का सृजन होगा. संगठित क्षेत्रों को नियमित करने की जरूरत है. इंश्योरेंस सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई लाने की जरूरत है. अनुराग ठाकुर ने कहा मोदी सरकार में कई ऐसी योजनाएं शुरू हुई हैं जिसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है. नौकरियों के सृजन पर सरकार का जोर है.
ITVBudgetConclave वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने आईटीवी बजट कॉन्क्लेव में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में हुई घोषणाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में जीएसटी अब अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा कि जैसे ही देश अच्छी स्थिति में पहुंचना शुरू करेगा, लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होने लगेंगे. देश में स्टार्टअप्स के लिए सरकार लोगों की पूरी मदद कर रही है. कॉरपोरेट और वित्त मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में आम जनों को फायदा पहुंचाने के मकसद से कई योजनाएं शुरू की गई हैं और नौकरी के अवसर पैदा करने पर सरकार का पूरा फोकस है.
#ITVBudgetConclave मोदी सरकार में ऐसी योजनाएं शुरू हुई हैं जिसका सीधा फायदा आम आदमी को मिल रहा है. नौकरियों के सृजन पर सरकार का जोर है- अनुराग ठाकुर https://t.co/tWwUyZbRvM @ianuragthakur @NewsX pic.twitter.com/rh7mu8xpqV
— InKhabar (@Inkhabar) July 6, 2019
#ITVBudgetConclave अनुराग ठाकुर ने कहा कि संगठित क्षेत्रों को नियमित करने की जरूरत है. इंशोरेंस सेक्टर में 100% एफडीआई लाने की जरूरत है. https://t.co/tWwUyZbRvM … … @ianuragthakur @NewsX pic.twitter.com/NKIwqHDKqu
— InKhabar (@Inkhabar) July 6, 2019
#ITVBudgetConclave सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार का जोर है- अनुराग ठाकुर https://t.co/tWwUyZbRvM … @ianuragthakur @NewsX pic.twitter.com/jTtugHj95e
— InKhabar (@Inkhabar) July 6, 2019
नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की जरूरत है. इन्फ्रास्ट्रक्टर सेक्टर में नई नौकरी के अवसर पैदा होंगे. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए 5,000 से ज्यादा योजनाएं हैं, जिनके जरिये उनके विकास और सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही सौर ऊर्जा पर फोकस कर रही है और इसके लिए राज्यों को केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा.