नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा पर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इस हिंसा का ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से दिल्ली तो संभलती नहीं और वे पंजाब की मीटिंग लेने लग जाते है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फेडरल सिस्टम को खराब कर रखा है। इनसे हिंसा के बारे में सवाल करेंगे तो वह दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री के इस सवाल पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि दिल्ली पुलिस किसके कंट्रोल में है।
एक यूजर ने इस हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री को जिम्मेदार ठहराया और पूछा कि दिल्ली पुलिस केंद्र के हाथों में है इसलिए उन्हें इंसान ना रोकने के आदेश दिए गए थे। पुलिस को यदि कोई ईमानदार नेता मिल जाए तो ऐसी हिंसा दिल्ली में कभी नहीं होंगी। एक यूजर ने लिखा कि राजधानी दिल्ली में कोई भी दंगे फसाद होते है तो उसके लिए आपके केंद्र के गृह मंत्री और LG जिम्मेवार है, उनका नाम लेते हुए मुंह मे बर्फ जम जाती है क्या? एक यूजर है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा कि- जी कृपया करके होम मिनिस्ट्री को बताइये कैसे दंगे रोके जाते है और दंगाईयो के साथ क्या क्या किया जाता है।
एक यूजर ने लिखा कि ठाकुर साहब दिल्ली पुलिस केंद्र के हाथों में है अरविंद केजरीवाल ने जो किया सो किया अब आप अमित शाह के साथ मिलकर इस हिंसा पर लोगों को इंसाफ दिलवाइये। यूजर ने लिखा कि अमित शाह के कार्यकाल में रहते हुए और दूसरी बार हुआ है अब बातें नहीं न्याय बनता है। यूज़र ने यह भी लिखा की याद रखे योगी आदित्यनाथ इसी वजह से उत्तर प्रदेश के सत्ता में दोबारा वापस आए हैं।
उधर दूसरी तरफ कांग्रेस आम आदमी पार्टी और राज्य के अन्य दलों ने जहांगीरपुर हिंदी में दिल्ली के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को निंदनीय बताया और कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए घटना बेहद ही दुखद है। उन्होंने लिखा कि किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान ना दें। राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि दिल्ली में भी सामजिक ताने-बाने को भी चोटिल करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि बिना नफा नुकसान की विवेचना के उपद्रवियों को चिन्हित कर कारवाई करे और दिल्ली सरकार अपने सभी विधायकों को मैदान में उतारे।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…