Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिल्म समारोह 2022 : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे कांस, बोले- भारत का सिनेमा दौड़ना-उड़ना चाहता है

फिल्म समारोह 2022 : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे कांस, बोले- भारत का सिनेमा दौड़ना-उड़ना चाहता है

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कांस के रेड कारपेट पर पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय सिनेमा को लेकर अपने विचार रखे. बता दें, यहां उनकी मौजूदगी के पीछे भारत को ‘ग्लोबल कंटेंट हब’ के रूप में पेश करना और पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सपने’ को पूरा करने […]

Advertisement
फिल्म समारोह 2022 : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे कांस, बोले- भारत का सिनेमा दौड़ना-उड़ना चाहता है
  • May 18, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कांस के रेड कारपेट पर पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय सिनेमा को लेकर अपने विचार रखे. बता दें, यहां उनकी मौजूदगी के पीछे भारत को ‘ग्लोबल कंटेंट हब’ के रूप में पेश करना और पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सपने’ को पूरा करने का उद्देश्य है.

सितारों के साथ दिखे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को कांस में स्पॉट किया गया. फिल्म समारोह के पहले दिन उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और रेड कारपेट पर चले. जानकारी के मुताबिक कांस फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन भी उनके लिए काफी व्यस्त रहेगा. मालूम हो इस साल भारत को कांस फिल्म फेस्टिवल के मंच पर ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है.

यह रहेगा शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक अनुराग ठाकुर कांस के पहले दिन सऊदी अरब के सीईओ शिवानी पंड्या के साथ बैठक में शुमार होंगे. इस बैठक का मकसद आगे आने वाले समय में उनसे भागीदारी के अवसर ज्ञात करना होगा. इसके बाद अनुराग ठाकुर की अगली बैठक द मार्चे डू फिल्म के कार्यकारी निदेशक जेरोम पाइलार्ड और गिलाउम एस्मिओल के साथ होगी. इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री कांस में इंडियन पविलियन का उद्घाटन करने वाले हैं. जहां भारत के साथ और अधिक व्यापारिक साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा भी होगी. बता दें, पहली तस्वीर जो सामने आई है उसमें केंद्रीय मंत्री के साथ फ्रेम में कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियां भी पोज़ करती नज़र आ रही हैं. इसमें, प्रसून जोशी, शेखर कपूर, एआर रहमान का नाम शामिल है.

दक्षिणी फ्रांस का करेंगे दौरा

इसके बाद बुधवार की दोपहर केंद्रीय मंत्री दक्षिणी फ्रांस में पिक्चर्सक्यू सेंट ट्रोपेज का भी दौरा करेंगे. इस स्थान का भारत के साथ बहुत बड़ा सांस्कृतिक महत्व है. साथ ही इस स्थल को फिल्मों की शूटिंग के लिए भी काफी आकर्षक बताया जाता है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पिक्चर्सक्यू सेंट ट्रोपेज पर भारतीय फिल्म की शूटिंग के लिए और व्यवसाय अवसरों के लिए गठजोड़ की संभवना को लेकर भी बात करेंगे.

पीएम मोदी ने बताया ख़ास

बात करें, रेड सी फिल्म फेस्टिवल की तो इसकी शुरुआत साल 2019 में की गई थी. यह समारोह मुख्य रूप से नए कहानी कहने के रुझानों पर केंद्रित है. इस समारोह का यह थीम भारत के साथ अच्छे से जमता है. मालूम हो भारत की संस्कृति में कहानी कहने और सुनने की परंपरा काफी पुरानी है. जहां इस बात को पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल कांस के लिए अपने संदेश में भी व्यक्त किया था. साथ ही इस साल के कांस फेस्टिवल को पीएम ने कई मायनों में भारत के लिए भी खास बताया है. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि ये देश के आज़ाद होने की 75वीं वर्षगांठ है इसके अलावा कांस फेस्टिवल की भी 75वीं वर्षगांठ है. जो इसे और भी खास बनाता है.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement