नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर मंगलवार को संसद में फायर नजर आए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर सियासी प्रहार किया. अनुराग सदन में बारी-बारी अखिलेश और राहुल से भिड़े. एक ओर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि वे उधार की […]
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर मंगलवार को संसद में फायर नजर आए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर सियासी प्रहार किया. अनुराग सदन में बारी-बारी अखिलेश और राहुल से भिड़े. एक ओर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि वे उधार की बुद्धि से राजनीति करते हैं. वहीं, अग्निवीर के मुद्दे पर अनुराग ने अखिलेश यादव को भी घेरा.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उधार की बुद्धि से कभी राजनीति नहीं चलती है. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों पर आजकल जाति जनगणना का भूत सवार है. जिन्हें जाति का नहीं पता वो भी जाति जनगणना करवाना चाहते हैं.
#WATCH | BJP leader Anurag Thakur says, “I had said that someone who doesn’t know about caste talks about census. I did not name anyone”
Congress leader Rahul Gandhi says, “Whoever raises the issues of Adivasi, Dalit and the backward, is abused. I will happily accept these… pic.twitter.com/7hAaV8etPr
— ANI (@ANI) July 30, 2024
अनुराग ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव को भी सदन में खूब घेरा. दरअसल, अखिलेश यादव अग्निवीर योजना को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना कर रहे थे. इस बीच सांसद अनुराग ठाकुर ने एतराज जताते हुए कहा कि अग्निवीर में 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी है और हमेशा रहेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वीर सैनिकों के साथ हमेशा खड़ी रही है. हमने वन रैंक वन पेंशन की उनकी मांग पूरी की है.
Akhilesh Yadav Vs Anurag Thakur on Agniveer Issue. pic.twitter.com/3mjrQ4EuVV
— Newton (@newt0nlaws) July 30, 2024
भरी संसद में राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, बीजेपी वाले हैरान