Inkhabar logo
Google News
संसद में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को दी गाली- कांग्रेस का दावा, भयंकर गुस्साईं प्रियंका

संसद में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को दी गाली- कांग्रेस का दावा, भयंकर गुस्साईं प्रियंका

नई दिल्ली: संसद सत्र के 7वें दिन मंगलवार को जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भिड़ंत हो गई. इस दौरान अनुराग ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि उधार की बुद्धि से कभी राजनीति नहीं चलती है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ लोगों पर आजकल जाति जनगणना का भूत सवार है. जिनकी जाति का पता नहीं वो भी जाति जनगणना करवाना चाहते हैं. बता दें कि अनुराग ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अनुराग ने संसद में राहुल को गाली दी है.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा

वहीं, इस मामले पर अब राहुल की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आ गई है. प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना इस देश के 80% लोगों की मांग है. आज भरी संसद में कहा गया कि जिनकी जाति का पता नहीं, वे गणना की बात करते हैं. क्या अब देश की संसद में देश की 80% जनता को गालियां दी जाएंगी? नरेंद्र मोदी जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह उनके कहने पर हुआ है?’

सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना इस देश के 80% लोगों की मांग है। आज भरी संसद में कहा गया कि जिनकी जाति का पता नहीं, वे गणना की बात करते हैं।

क्या अब देश की संसद में देश की 80% जनता को गालियां दी जाएंगी? नरेंद्र मोदी जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह उनके कहने पर हुआ है? pic.twitter.com/kQi5Y2Rsph

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 30, 2024

कांग्रेस बोली- माफी मांगो

बता दें कि अनुराग ठाकुर बयान पर लोकसभा में मौजूद कांग्रेस के सांसद भड़क गए. कांग्रेस के कई सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने बीजेपी सांसद से मांग की कि वे अपने बयान के लिए माफी मांगे. सदन में काफी देर तक इसे लेकर हंगामा होता रहा.

यह भी पढ़ें-

भरी संसद में राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, बीजेपी वाले हैरान

Tags

Anurag Thakurbjpcongressinkhabarparliamentpriyanka gandhiRahul Gandhiअनुराग ठाकुरइनखबरकांग्रेसप्रियंका गांधीबीजेपीराहुल गांधीसंसद
विज्ञापन