नई दिल्ली: संसद सत्र के 7वें दिन मंगलवार को जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भिड़ंत हो गई. इस दौरान अनुराग ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि उधार की बुद्धि से कभी राजनीति नहीं चलती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ लोगों पर आजकल जाति जनगणना का भूत सवार है. जिनकी जाति का पता नहीं वो भी जाति जनगणना करवाना चाहते हैं. बता दें कि अनुराग ठाकुर के इस बयान पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है. उन्होंने मेरी बेइज्जती की है. लेकिन मैं उनसे माफी नहीं चाहता हूं. राहुल ने कहा कि जो भी लोग दलितों की बात उठाते हैं उन्हें गाली खानी ही पड़ती है. इसके साथ ही उन्होंने चुनौती वाले अंदाज में कहा कि हमें जातीय जनगणना चाहिए और हम उसे करा के ही रहेंगे. चाहे मुझे जितनी गालियां सुननी पड़े.
बता दें कि अनुराग ठाकुर ने बयान लोकसभा में जब राहुल की जाति वाली बयान दिया तब सदन में मौजूद कांग्रेस के सांसद भड़क गए. कांग्रेस के कई सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने बीजेपी सांसद से मांग की कि वे अपने बयान के लिए माफी मांगे. सदन में काफी देर तक इसे लेकर हंगामा होता रहा.
भरी संसद में राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, बीजेपी वाले हैरान
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…