Anupam Mittal: शार्क टैंक के अनुपम मित्तल ने अपने पैनिक अटैक के दिनों को किया याद

Anupam Mittal: सोनी टीवी पर आने वाले रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया की जानी-मानी हस्ती अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) इस शो में अहम शार्क में से एक हैं. अनुपम मित्तल ने एक सफल उद्यमी के रुप में अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए अपने एक इंटरव्यू में अनुपम मित्तल […]

Advertisement
Anupam Mittal: शार्क टैंक के अनुपम मित्तल ने अपने पैनिक अटैक के दिनों को किया याद

Mohd Waseeque

  • May 17, 2024 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Anupam Mittal: सोनी टीवी पर आने वाले रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया की जानी-मानी हस्ती अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) इस शो में अहम शार्क में से एक हैं. अनुपम मित्तल ने एक सफल उद्यमी के रुप में अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए अपने एक इंटरव्यू में अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने अपने जीवन की परेशानियों और चिंताओं के बारे में बात की है. अनुपम ने अपने मुश्किल दिनों के मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर भी चर्चा की और कहा कि किस तरह और कैसे संकट के दौरान अमेरिका में काम हुए, उन्हें घबराहट, बेचैनी और पैनिक अटैक का अहसास हुआ था.

पैनिक अटैक में होती है घबराहट

अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) को यह अटैक अमेरिका में काम करने के दौरान आया था.आपने कई बार लोगों को अचानक डरते, कांपते और घबराते हुए जरुर देखा होगा. इसको मेडिकल की भाषा में पैनिक अटैक कहा जाता है. जब ये पैनिक अटैक होता है तो इंसान के दिल की धड़कन बहुत तेज होने सांसें भी बहुत तेज चलने लगती है. जिसकी वजह से वह व्यक्ति एक दम से बेहाल हो जाता है. जानकारी के मुताबिक जिस इंसान पर पैनिक अटैक आता है वह
15 से 20 मिनट तक एकदम से बेहाल रहता है.

सही समय पर इलाज है जरुरी

अगर किसी को बार-बार ये अटैक आए तो इसको पैनिक डिसऑर्डर कहा जाता है. यह एक खतरनाक प्रॉब्लम है जिसका इलाज बहुत जरुरी होता है वरना आदमी की जान भी जा सकती है. इस अटैक के आने के कई कारण हो सकते हैं.जिसको जानकर सही समय पर इलाज कराना जरुरी होता है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका को रास नहीं आई भारत-ईरान की डील, प्रतिबंधों की दी चेतावनी

Advertisement