नई दिल्ली. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च हो गया. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी में जंग छिड़ गई है. कांग्रेस ने धमकी दी है कि पार्टी आलाकमान को दिखाए बिना फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी. इस बीच फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर अनुपम खेर ने चुप्पी तोड़ी है.
खेर ने कहा कि फिल्म 2004 से 2008 तक मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की किताब के तथ्यों पर आधारित है. उन्होंने कहा, ”अगर हम जलियांवाला बाग, द होलोकॉस्ट या किसी ऐतिहासिक घटना पर फिल्म बनाएं तो हम इतिहास या तथ्य नहीं बदल सकते. फिल्म में भी हमने यही किया.” उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ”यह किताब ऐसे शख्स ने लिखी है जो उस वक्त मनमोहन सिंह के बहुत करीब था. किताब की रिलीज के बाद इसे या तो दरकिनार कर दिया गया या फिर लोगों ने ध्यान नहीं दिया. तो अब उस पर हो-हल्ला क्यों हो रहा है?” खेर ने आगे कहा कि वह सिर्फ अभिनेता हैं, जिन्होंने किरदार को अच्छी तरह निभाने की कोशिश की. बता दें कि 20 अप्रैल 2014 को किताब रिलीज हुई थी यानी नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले.
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर:
उन्होंने कहा, ”मैंने इस फिल्म और अपने लुक को लेकर इतनी मेहनत की कि मेरी मां भी मुझे पहचान नहीं पाईं.” खेर का बयान महाराष्ट्र युवा कांग्रेस की उस आपत्ति के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म को पहले पार्टी आलाकमान को दिखाना होगा वरना फिल्म स्क्रीनिंग रोकने के लिए उन्हें ‘दूसरे तरीके’ अपनाने होंगे.
खेर ने कहा, हाल ही में राहुल गांधी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें उन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी पर बोला था. मुझे लगता है कि उन्हें उन लोगों को डांटना चाहिए कि आप गलत कर रहे हैं.” 63 साल के अभिनेता ने कहा, ”उन के (कांग्रेस) नेता पर फिल्म बनी है, उन्हें खुश होना चाहिए. आपको भीड़ भेजनी चाहिए फिल्म देखने के लिए क्योंकि उसमें डायलॉग्स हैं, जैसे कि ”मैं देश को बेचूंगा” जिस से लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन सिंह.”
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…