मुंबई/नई दिल्ली। फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का बुधवार-8 जनवरी को निधन हो गया। उन्होंने 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। प्रीतिश के बेटे कुशन नंदी ने उनके निधन की जानकारी दी। बता दें कि प्रीतिश नंदी ने चमेली और प्यार के साइड इफेक्ट जैसी फिल्में बनाई थीं।
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने प्रीतिश को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। अनुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रीतिश की एक फोटो डाली है, इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है…
‘मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतfश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूँ! अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक/पत्रकार! मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरी शक्ति का एक बड़ा स्रोत थे। हमने बहुत सी बातें साझा कीं। वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं। मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखीं।’
अनुपम आगे लिखते हैं, ‘पिछले कुछ समय से हम ज्यादा नहीं मिल पाए। लेकिन एक समय था जब हम अविभाज्य थे! मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी महत्वपूर्ण बात #TheIllustatedWelky के कवर पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था। वह यारों का यार की सच्ची परिभाषा थे! मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए पलों को याद करूंगा मेरे दोस्त। अच्छी तरह से आराम करें।’
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने पूछा-भाई साहब ! डायरेक्टर…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…