कोलकाता, पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल की रिहाई को लेकर सीबीआई के जज को धमकी दी गई है. कहा गया है कि अगर तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को इस मामले में जमानत नहीं दी गई तो उनके परिवार को झूठे केस में फंसा दिया जाएगा. स्पेशल जज की तरफ से इस मामले की शिकायत की गई है और कार्रवाई की मांग की गई है.
बताया जा रहा है कि राजेश चक्रबर्ती नाम के जज को किसी बप्पा चटर्जी नाम के शख्स ने धमकी भर्ती चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी में साफ कहा गया है कि अगर अनुब्रत मंडल को जमानत नहीं दी गई तो उनके परिवार को एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत किसी मामले में फंसा दिया जाएगा, इसलिए अनुब्रत मंडल को जल्दी रिहा किया जाए. इस चिट्ठी में लिखा गया है कि आपको आदेश दिया जाता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को तुरंत छोड़ दिया जाए. ऐसा नहीं होने पर आपके परिवार पर NDPS के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा, आपकी भलाई के लिए आपको ये बात पहले ही बता दी जा रही है.
लेकिन इस चिट्ठी से बप्पा चटर्जी ने खुद को दूर कर लिया है, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी चिट्ठी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें फंसाने के लिए, उनकी छवि खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में एक और तृणमूल नेता के यहाँ छापेमारी हुई है. दरअसल बीते दिन बीरभूम में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के राइस मिल पर सीबीआई ने छापेमारी की है. इससे पहले सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुब्रत से पूछताछ की थी और उनके परिवार के सदस्यों की 16.97 करोड़ रुपये की जमा राशि की निकासी पर रोक लगा दी थी. सीबीआई की टीम ने बैंक ऑफ इंडिया, बोलपुर ब्रांच में जाकर अनुब्रता मंडल के बैंक खातों की जांच की थी, बता दें सीबीआई ने कथित मवेशी तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में यहां अपने अस्थायी कार्यालय में अनुब्रत मंडल के लेखाकार से बुधवार को पूछताछ की थी.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…