अलीगाढ़ : विवादों में रहने वाली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने कश्मीरी छात्रों का डेटा उपलब्ध कराए जाने से संबंधित अपना आदेश वापस ले लिया है. इस आदेश को असिस्टेंट कंट्रोलर ने एएमयू के विभिन्न डीन,चेयरमैन, प्रिंसिपल इत्यादि लोगों को जारी किया था.एएमयू के रूल्स और रेगुलेशन के हिसाब से इस पूरे मामले में पुलिस को छात्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी. यूनिवर्सिटी इस बात का निर्णय करेगी कि पुलिस को कितनी जानकारी देनी है.
एएमयू प्रॉक्टर ने मीडिया को बताया कि असिस्टेंट कंट्रोलर द्वारा जारी किए गए इस पत्र को जल्दबाजी में जारी किया गया था. अब इस पत्र को वापस ले लिया गया है. गौरतलब है कि अलीगढ़ पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कश्मीरी और पूर्वोत्तर छात्रों का डाटा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर एक पत्र भेजा था. इस पत्र में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों का नाम, पिता का नाम, मूल पता, वर्तमान पता और मोबाइल नंबर, संपर्क नंबर आदि चीजों के बारे में अलीगढ़ पुलिस ने जानकारी मांगी थी. पत्र मिलने के बाद एएमयू के असिस्टेंट कंट्रोलर फैसल वारिस ने भी एक पत्र जारी किया था. यह पत्र यूनिवर्सिटी के सभी डीन चेयरमैन और प्रिंसिपल सहित तमाम विभागों के प्रमुखों को भेजा गया था. जिसमें छात्रों का इन बिंदुओं पर पूर्ण विवरण दिया जाना था.
हालांकि इस अचानक पूछताछ को लेकर कश्मीरी छात्रों ने नाराज़गी जताई थी. छात्रों ने कहा था कि हमें जानकारी दी जाए कि आखिर डाटा क्यों लिया जा रहा है और इसका क्या इस्तेमाल किया जाएगा. कश्मीरी छात्रों के दबाव के बाद अब एएमयू प्रशासन ने असिस्टेंट कंट्रोलर फैसल वारिस के पत्र को वापस लिया था. अब यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया है कि जो भी जानकारी पुलिस को दी जाएगी वो यूनिवर्सिटी के रूल्स और रेगुलेशन के हिसाब से दी जाएगी.
एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने मामले को लेकर बताया कि यह पत्र असिस्टेंट कंट्रोलर के सिग्नेचर से सर्कुलर हुआ था. तमाम डीन और चेयरमैन को, इस पत्र की कोई जरूरत नहीं थी.यह बेहद अनावश्यक कार्य था, और अब उस लेटर को कंट्रोलर ने वापस ले लिया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…