नई दिल्ली: झारखंड बॉर्डर से सटे बिहार के भागलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर सन्हौला बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्तियों को खंडित कर दिया। जिसके बाद लोगों ने इस बात को लेकर जमकर विरोध किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के सन्हौला बाजार में स्थित एक राम जानकी मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान की कई मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर लोग हंगामा करने लगे और सड़क पर उतर आए। जानकारी के मुताबिक सन्हौला बाजार स्थित राम जानकी मंदिर की मूर्तियों को कुछ असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। इस बात का जैसे ही स्थानीय निवासियों को पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धीरे-धीरे हंगामा इतना बढ़ गया कि इलाके की सड़कों को जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लोगों से पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की। इस मामले में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कहना है कि “सन्हौला थाना अंतर्गत तालाब के पास स्थित मंदिर में सीता जी, राम जी, लक्ष्मण जी, दुर्गा जी और राधा-कृष्ण जी की मूर्ति का एक-एक हाथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खंडित किया गया है। इस घटना के बाद मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना में शामिल सभी दोषियों को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।
Also Read…
राहुल गांधी हों लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट! इस एक्टर ने कर दी मांग, FIR दर्ज
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…