कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल यानी 2026 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राज्य में सियासी तापमान बढ़ चुका है। इस बीच बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर ममता बनर्जी सरकार में रहीं तो फिर पश्चिम बंगाल की स्थिति बांग्लादेश जैसी हो जाएगी।

अब हिंदू बर्दाश्त नहीं करेंगे

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासनकाल का अंत अब आ चुका है। ममता के शासन के अब गिने-चुने दिन रह गए हैं। अब पश्चिम बंगाल के हिंदू ममता सरकार के उनके एक समुदाय के प्रति खुलेआम तुष्टिकरण के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।सुवेंदु ने कहा कि अब हिंदुस्तान में हिंदू राज करेंगे और पश्चिम बंगाल में जो हिंदुओं के लिए काम करने करेगा वही राज करेगा।

अब धूल चाटेगी टीएमसी

बीजेपी नेता ने कहा कि आने वाले चुनाव में अगर पश्चिम बंगाल के सभी हिंदू एकजुट हो गए तो फिर टीएमसी को धूल चाटनी पड़ जाएगी। बता दें कि इससे पहले सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आती है तो फिर तृणमूल कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक दिया जाएगा। सुवेंदु के इस बयान पर पश्चिम बंगाल में काफी बवाल हुआ था।

यह भी पढ़ें-

दंगों के बीच सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी में चलाया तबादला एक्सप्रेस, 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर