नई दिल्ली. सोशल मीडिया ऐसा साधन है जिसके जरिए आसानी से कोई भी खबर दुनियाभर में पहुंचाई जा सकती है. सोशळ मीडिया के जरिए बेहद तेजी से कोई खबर दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचती है. हालांकि सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं ये उतनी ही हानिकारक भी है. दरअसल सोशल मीडिया के जरिए ही फेक यानि की फर्जी खबरें भी तेजी से फैलती है और ज्यादा लोगों तक ये पहुंचने के कारण लोग इसे सच भी मानने लग जाते हैं. इसी तरह के विवाद खड़े किए जाते हैं या लोगों को भड़काया जाता है. हाल ही में कई ऐसे किस्से देखने को मिले कि सोशल मीडिया पर आई खबर के कारण किसी को बच्चा चोर समझ लिया तो किसी को गऊ तस्कर.
इन सभी फेक खबरों के कारण कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी हैं. लोगों के पास सोशल मीडिया के जरिए गलत खबर पहुंच रही है जिसे वो सच मान लेते हैं और किसी को गाय का मीट बेचने वाला समझ कर तो किसी को बच्चे चोरी करने वाला समझ कर पीट-पीट कर मार देते हैं. इन फर्जी खबरों, अफवाहों और भड़काऊ मैसेज को रोकने के लिए सोशळ मीडिया पर ही #MatKaroForward, मत करो फॉरवर्ड कैंपेन शुरू किया गया है.
सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर पर लोगों ने बताया कि किसी भी तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर ही आई फर्जी खबर से शुरू होती है. खबर के मिलने पर फॉर्वर्ड करने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि खबर के अफवाह बनने में ज्यादा समय नहीं लगता. मत करो फॉर्वर्ड कैंपेन के जरिए लोगों को जागरुक करवाने की कोशिश की जा रही है कि जिस खबर पर शक हो उसे आगे किसी और को ना भेजें. कोई भी ऐसी खबर जिसके फैलने से असमाजिक तत्वों को फायदा हो सकता है उस खबर को एक बार जांच जरूर लें.
ट्विटर पर दिल्ली के मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल, कांग्रेस के पवन खेड़ा, आरजेडी सांसद मनोज झा, एसपी के विधायक सुनील यादव समेत कई लोगों ने कैंपेन के लिए ट्वीट किए. सभी ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि फर्जी खबरों, अफवाहों और भड़काऊ मैसेज को आगे किसी और को फॉर्वर्ड ना करें. मैसेज फैलने से रोकने का यही तरीका है कि हर व्यक्ति खबर की पुष्टि करके ही किसी खबर को आगे भेजे.
#MatKaroForward कैंपेन के तहत पढ़ें लोगों के ट्वीट्स
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…