Anti Fake News Mat Karo Forward Movement: फेक न्यूज और भड़काऊ मैसेज के खिलाफ सोशल मीडिया पर #MatKaroForward कैंपेन शुरू हुआ है. लोगों ने जागरुकता फैलाने के लिए इस कैंपेन की शुरुआत की है. सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसी फर्जी खबरें वायरल हो जाती हैं जो समाज को नुकसान ही पहुंचाती है. लोग बिना इनकी जांच किए इन्हें आगे फॉर्वर्ड कर देते हैं और ये फर्जी खबरें होते हुए भी किसी सच की तरह लोगों तक तेजी से पहुंचने लगती है. इसी को रोकने के लिए मत करो फॉर्वर्ड कैंपेन की शुरुआत की गई है.
नई दिल्ली. सोशल मीडिया ऐसा साधन है जिसके जरिए आसानी से कोई भी खबर दुनियाभर में पहुंचाई जा सकती है. सोशळ मीडिया के जरिए बेहद तेजी से कोई खबर दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचती है. हालांकि सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं ये उतनी ही हानिकारक भी है. दरअसल सोशल मीडिया के जरिए ही फेक यानि की फर्जी खबरें भी तेजी से फैलती है और ज्यादा लोगों तक ये पहुंचने के कारण लोग इसे सच भी मानने लग जाते हैं. इसी तरह के विवाद खड़े किए जाते हैं या लोगों को भड़काया जाता है. हाल ही में कई ऐसे किस्से देखने को मिले कि सोशल मीडिया पर आई खबर के कारण किसी को बच्चा चोर समझ लिया तो किसी को गऊ तस्कर.
इन सभी फेक खबरों के कारण कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी हैं. लोगों के पास सोशल मीडिया के जरिए गलत खबर पहुंच रही है जिसे वो सच मान लेते हैं और किसी को गाय का मीट बेचने वाला समझ कर तो किसी को बच्चे चोरी करने वाला समझ कर पीट-पीट कर मार देते हैं. इन फर्जी खबरों, अफवाहों और भड़काऊ मैसेज को रोकने के लिए सोशळ मीडिया पर ही #MatKaroForward, मत करो फॉरवर्ड कैंपेन शुरू किया गया है.
सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर पर लोगों ने बताया कि किसी भी तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर ही आई फर्जी खबर से शुरू होती है. खबर के मिलने पर फॉर्वर्ड करने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि खबर के अफवाह बनने में ज्यादा समय नहीं लगता. मत करो फॉर्वर्ड कैंपेन के जरिए लोगों को जागरुक करवाने की कोशिश की जा रही है कि जिस खबर पर शक हो उसे आगे किसी और को ना भेजें. कोई भी ऐसी खबर जिसके फैलने से असमाजिक तत्वों को फायदा हो सकता है उस खबर को एक बार जांच जरूर लें.
ट्विटर पर दिल्ली के मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल, कांग्रेस के पवन खेड़ा, आरजेडी सांसद मनोज झा, एसपी के विधायक सुनील यादव समेत कई लोगों ने कैंपेन के लिए ट्वीट किए. सभी ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि फर्जी खबरों, अफवाहों और भड़काऊ मैसेज को आगे किसी और को फॉर्वर्ड ना करें. मैसेज फैलने से रोकने का यही तरीका है कि हर व्यक्ति खबर की पुष्टि करके ही किसी खबर को आगे भेजे.
#MatKaroForward कैंपेन के तहत पढ़ें लोगों के ट्वीट्स
Don't share rumors on WhatsApp. It is for connecting you to people.#MatKaroForward pic.twitter.com/qhgYknT2Tu
— Ahmad Ali (@_official_ahmad) September 2, 2019
अफवाहें सच नहीं होतीं। बेहद खतरनाक होती हैं। इसी तरह बच्चा चोरी की अफवाहें बन रही हैं जो डरावनी और जानलेवा।
इसलिए अब #MatKaroForward
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 2, 2019
बहुत स्वागत योग्य मुहिम छेड़ी है आपने। कुछ संस्थाएँ अफ़वाहों का पुश्तैनी व्यापार करती आयी हैं, ऐसी संस्थाओं के हाथ में वाट्सैप (WhatsApp) आ जाने से फ़ेक न्यूज़ एवं रंजिश का माहौल बनता जा रहा है। इन संस्थाओं को समाज में ज़हर फैलाने से ही लाभ होता है। #MatKaroForward https://t.co/YDf2FAU5Vd
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 2, 2019
हमारे आपके मोबाइल में आई हर सूचना/'कथित' खबर हमेशा सच नहीं होती. झूठी ख़बरों ने अब तक कई जिंदगी लील ली है. आइये हम प्रण लें कि हम किसी भी असत्यापित खबर/सूचना को फॉरवर्ड नहीं करेंगे. जय हिन्द #matkaroforward
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) September 2, 2019
https://twitter.com/pankajcse409/status/1168668536941625344
#MatKaroForward because Hindutva’s hatred is fanned by lies and half-truths. #MatKaroForward and make sure you do not fan the flames of hatred and violence.
— AIMIM (@aimim_national) September 2, 2019
There have been a spate of murders following inflammatory and false Whatsapp messages. As responsible citizens, it’s our duty to verify every message before forwarding it. pic.twitter.com/nvM2IzvnlW
— Jagmohan Mehta (@jagmohanmehta) September 2, 2019
https://twitter.com/Sangeeta123S/status/1168493657147621377