September 8, 2024
  • होम
  • अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया जाएगा एंटी ड्रोन सिस्टम- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया जाएगा एंटी ड्रोन सिस्टम- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 27, 2023, 10:49 am IST

अमृतसर/नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की जाएगी. मंगलवार को पंजाब के अमृतसर में नादर्न जोनल काउंसिल की बैठक में गृह मंत्री शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अंतराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे देश की सीमाओं पर जल्द ही एंटी-ड्रोन सिस्टम को तैनात किया जाएगा.

सुरक्षा-विकास के लिए सरकार समर्पित

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘मोदी सरकार क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित है. हमारी सुरक्षा एजेंसियों की अटूट सतर्कता के परिणामस्वरूप क्षेत्र में आतंकियों और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन हुए हैं. क्षेत्र के सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के लिए जल्द ही हमारे देश की सीमाओं पर एक एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा.’

आतंकवाद पर नकेल कसने में सफल

बता दें कि सुरक्षा बलों के सामने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ की तस्करी एक बड़ी समस्या है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 9 सालों में नशीले पदार्थों और आतंकवाद पर नकेल कसने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच साल में क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका एडवाइजरी नेचर से एक्शन प्लेटफॉर्म्स के रूप में बदल गई है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन