Anti CAA Protests Updates: देशभर में नरेंद्र मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लखनऊ और संभल में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है. 14 जिलों में इंटरनेट बंद है. हालांकि असम में हालात सामान्य होते नजर आए हैं, जहां पर इंटरनेट सर्विस पर से पांबदी हटा दी गई है.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों के अलग-अलग इलाकों में धारा 144 लागू है. पुलिस अभी तक हजारों की तादाद में लोगों और कांग्रेस समेत कई पार्टियों को हिरासत में ले चुकी है. दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट बंद है, मेट्रो भी हालातनुसार शुरू और बंद की जा रही है. यूपी के गाजियाबाद, लखनऊ, संभल समेत कई इलाकों में इंटरनेट पर पांबदी लगाई गई है.
वहीं गुरुवार को संभल में सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर यूपी पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसमें वर्तमान सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का नाम भी शामिल है. संभल से समाजवादी पार्टी सांसद का नाम सूबे में राजनीतिक हलचल भी मचा सकता है. दूसरी ओर असम में विरोध प्रदर्शन शांत नजर आए हैं. हर शहर में भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात हैं. हालात सामन्य देखते हुए असम में बंद इंटरनेट और फोन सेवा फिर चालू कर दी गई है.
Anti CAA Protests Live Updates:
NRC Documents Needed: अगर एनआरसी पूरे देश में लागू होता है तो इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत