छतरपुर में बुलडोज़र एक्शन पर iTV के सर्वे में मिला जवाब

नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने छतरपुर में एमपी सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

Advertisement
छतरपुर में बुलडोज़र एक्शन पर iTV के सर्वे में मिला जवाब

Deonandan Mandal

  • August 24, 2024 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने छतरपुर में एमपी सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. छतरपुर में थाने पर पथराव के आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस सांसद ने नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने इसे एक जाति विशेष के प्रति नफरत भरी कार्रवाई करार दिया. इस मुद्दे पर iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे और उसके जवाब में लोगों ने साफ कहा कि सख्त एक्शन जरूरी है.

Q. छतरपुर में हंगामे के बाद बुलडोज़र वाले एक्शन पर आपकी राय

सही एक्शन- 80.00%
ग़लत एक्शन- 10.00%
कोर्ट दे दखल- 8.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. छतरपुर में समुदाय विशेष के हंगामे के बाद बाबा बागेश्वर ने कहा-छत घर से जुदा वाला एक्शन ज़रूरी, इस पर आपकी राय

सही बयान- 68.00%
ग़लत बयान- 16.00%
उपद्रवियों में ख़ौफ़ ज़रूरी-12.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. इमरान प्रतापगढ़ी ने छतरपुर में बुलडोज़र वाले एक्शन को धर्म विशेष के ख़िलाफ़ नफरती कार्रवाई करार दिया है? आपकी राय

राजनीतिक रंग दे रहे हैं- 22.00%
वोट बैंक की पॉलिटिक्स- 19.00%
मोहन यादव का योगी मॉडल- 24.00%
अदालत जाएं इमरान प्रतापगढ़ी- 29.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Q. सरकारों में बुलडोज़र एक्शन वाले मॉडल को क्रेज़ बढ़ने की वजह आप क्या मानते हैं?

फ़ौरी इंसाफ़ का संदेश- 10.00%
कोर्ट-कचहरी का लंबा प्रोसेस- 23.00%
अपराधियों में ख़ौफ़- 52.00%
पॉपुलरिटी का स्टंट- 12.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

निष्कर्ष यह है कि लोग तत्काल एक्शन चाहते हैं और इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं.

Also read…

निर्दोष हूं मैं, फंसा रहे हैं सब… कोलकता रेप-मर्डर केस का आरोपी जज के सामने फूट-फूटकर रोया

Advertisement