Satyendra Jain Video:

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जैन जेल के अंदर मीटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

जेल अधीक्षक से कर रहे हैं बातचीत

नए जारी हुए सीसीटीवी वीडियो में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार के साथ भी बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जेल अधीक्षक जैन के सामने कुर्सी पर बैठे हैं, वहीं आप नेता अपने बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। बता दें कि इसी महीने की शुरूआत में अजीत कुमार को निलंबित किया गया है।

मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं सत्येंद्र

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाने वाले सत्येंद्र जैन अभी भी मंत्री पद पर कायम हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र पर सीएम केजरीवाल का भरोसा बना हुआ है। केजरीवाल लगातार उनका बचाव कर रहे हैं और उन्हें निर्दोष बता रहे हैं।

बीजेपी बना रही है इस्तीफे का दबाव

दूसरी तरफ, बीजेपी लगातार वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग कर रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जैन का दो और वीडियो सामने आ चुका है। एक वीडियो में वो मसाज करवाते और दूसरे वीडियो में होटल का खाना खाते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि आप नेता के लिए तिहाड़ जेल स्वर्ग बन गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव