नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां दिल्ली मेट्रो से एक चाचा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने दिल्ली मेट्रो की एडवाजरी को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.
दरअसल दिल्ली मेट्रो में पान, गुटखा, तंबाकू से लेकर धूम्रपान करना प्रतिबंध है इतना ही नहीं पकड़े जाने पर सजा और जुर्माने या फिर दोनों का प्रावधान भी है. लेकिन इस बीच जो वीडियो सामने आया है वो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. इस वीडियो में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति दिखाई दे रहा है जो बिना किसी फ़िक्र के मेट्रो में बैठे हुए बीड़ी सुलगाता नज़र आ रहा है. हालांकि किसी व्यक्ति को बीड़ी सुलगाते देखना कोई नई बात नहीं है लेकिन जिस अंदाज़ में इस व्यक्ति ने मेट्रो में बैठकर बीड़ी जलाई है वो तरीका हैरान कर देने वाला है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुज़ुर्ग व्यक्ति मेट्रो में इन है और यात्रा कर रहा है. लेकिन वह कुछ ही देर में इस तरह से बीड़ी जलाता है जैसे वह अपने घर के आँगन में बैठा हुआ हो. देखने से पता चलता है कि बुज़ुर्ग व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस तरह की हरकत मेट्रो में प्रतिबंधित है. वह पूरी तल्लीनता के साथ बीडी को एन्जॉय कर रहा है.बीड़ी पीता हुआ ये व्यक्ति मेट्रो में इस कदर मस्त था कि उसे बीड़ी जलाने के बाद सुलगती हुई माचिस का भी ख्याल नहीं रहा. उसने ये माचिस मेट्रो में फर्श पर फेंक दी.
वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की अतरंगी हरकतें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान एक व्यक्ति बुज़ुर्ग व्यक्ति को समझाता हुआ अभी नज़र आ रहा है लेकिन वह व्यक्ति की बातों को अनसुना कर देता है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…