कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल अब तक 27 छात्रों ने किया सुसाइड

कोटा/जयपुर: राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है. इस बीच कोटा में एक एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है. 20 वर्षीय मोहम्मद तनवीर नाम के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि तनवीर मूल रूप […]

Advertisement
कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल अब तक 27 छात्रों ने किया सुसाइड

Vaibhav Mishra

  • September 28, 2023 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोटा/जयपुर: राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है. इस बीच कोटा में एक एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है. 20 वर्षीय मोहम्मद तनवीर नाम के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि तनवीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का रहने वाला था. उसके पिता कोटा में ही एक कोचिंग सेंटर में शिक्षक हैं.

कंपीटिटिव एग्जाम की कर रहा था तैयारी

बताया जा रहा है कि मृतक छात्र तनवीर कोटा में किसी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था. हालांकि, उसने किस वजह से सुसाइड की पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक छात्र के घरवालों से पूछताछ की जा रही है.

इस साल अब तक 27 छात्रों ने किया सुसाइड

बता दें कि कोटा में इस साल अब तक 27 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. अगस्त और सितंबर महीने की बात करें तो इन दो महीनों में 9 छात्रों ने मौत को गले लगाया है. सितंबर महीने की ही बात करें तो इससे पहले 18 तारीख को यूपी के मऊ निवासी 17 वर्षीय छात्रा प्रियम सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्रा करीब डेढ़ साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी.

Advertisement