लखनऊ: पब्जी खेलते हुए प्यार में पड़ने वाली सीमा हैदर की कहानी इस समय छाई हुई है. बता दें, सीमा पाकिस्तान की रहने वाली हैं जो अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई हैं. सीमा के अनुसार उन्होंने ऐसा नोएडा निवासी सचिन के प्यार के लिए किया. हालांकि अब सीमा शक के […]
लखनऊ: पब्जी खेलते हुए प्यार में पड़ने वाली सीमा हैदर की कहानी इस समय छाई हुई है. बता दें, सीमा पाकिस्तान की रहने वाली हैं जो अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई हैं. सीमा के अनुसार उन्होंने ऐसा नोएडा निवासी सचिन के प्यार के लिए किया. हालांकि अब सीमा शक के घेरे में हैं जिस पर खुफिया एजेंसी की जासूस होने का आरोप है. अब इसी कहानी से मिलती जुलती एक और कहानी सामने आई है जहां इस बार प्यार के लिए बांग्लादेश की सरहद को पार किया गया है.
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा के बीच मुरादाबाद की सुनीता नाम की महिला के SSP को दिए गए पत्र ने सनसनी फैला दी है. अपने शिकायती पत्र में सुनीता ने बताया है कि उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से ऑनलाइन बातचीत करता था. तीन महीने पहले जूली अपनी 11 वर्षीय बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद आई थी. कुछ समय तक मुरादाबाद में रहने के बाद उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. इसके बाद उनके परिवार ने हिंदू रीति-रिवाज से बेटे की शादी की.
सुनीता ने आगे बताया कि कुछ समय पहले उसकी पुत्रवधु जूली वीजा में समय बढ़वाने की बात बोलकर बांग्लादेश जाने की बात कही. इसपर अजय ने उसे जाने की परमिशन दे दी लेकिन जब वह कोलकाता जाने के लिए मुरादाबाद से निकली तो उसका बेटा अजय भी उसके साथ चला गया. कुछ दिन बाद अजय ने फ़ोन कर बताया कि वो गलती से बांग्लादेश में पहुंच गया है. अजय ने कहा कि वह 10-15 दिन में वापस आ जाएगा लेकिन वह अब तक वापस नहीं आया.
सुनीता ने आगे बताया कि अजय का फ़ोन दोबारा आया और उसने अपनी माँ से पैसे भेजने की बात कही. सुनीता का कहना है कि कॉल कटने के बाद उसके फ़ोन पर अजय की खून से लथपथ तस्वीर आती है जिसे देख कर वह घबरा जाती है. सुनीता का कहना है कि अब वह अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही है लेकिन उसके मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है.