Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

भुवनेश्वर/नई दिल्ली: गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज ने फेडरेशन कप 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड मेडल हासिल किया.

तीन साल बाद घरेलू ट्रैक पर उतरे

बता दें कि नीरज चोपड़ा करीब तीन साल बाद घरेलू ट्रैक पर उतरे थे. इससे पहले नीरज ने साल 2021 में इसी इवेंट में 87.80 मीटर का थ्रो किया था और स्वर्ण पदक जीता था. पिछले हफ्ते नीरज दोहा में डायमंड लीग के ट्रैक पर उतरे थे. इस दौरान उन्होंने 88.36 मीटर का थ्रो किया था और दूसरे स्थान पर रहे थे.

90 मीटर का प्रयास कर रहे हैं नीरज

फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा पर फैंस की निगाहें थीं. वह काफी वक्त से 90 मीटर के निशान को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. गौरतलब बै कि नीरज का खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 89.94 मीटर का है. फेडरेशन कप में उन्होंने इसी को तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें-

ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा के हाथ से निकला गोल्ड, महज इस वजह से चूके

Tags

Federation CupinkhabarNeeraj ChopraNeeraj Chopra Newsneeraj chopra won gold
विज्ञापन