नई दिल्ली. मी टू कैंपेन के तहत यौन शोषण के आरोपों में घिरे विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. अब एक अन्य महिला ने एम जे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए तीन अलग अलग घटनाओं का जिक्र किया. अब तक 16 पत्रकार महिलाएं एम जे अकबर पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. वहीं भाजपा नेता एम जे अकबर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवाया.
दरअसल 16वीं महिला पत्रकार ने एक अंग्रेजी वेबसाइट स्क्रॉल पर लिखे लेख में खुलासा करते हुए खुद के साथ घटित तीन घटनाओं को जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वह अंग्रेजी अखबर डेक्कन क्रॉनिकल और टेलीग्राफ में साथ में काम कर चुकी हैं और काम के सिलसिले में वह कोलकाता आते जाते थे. उन्होंने बताया कि काम के सिलसिले में मुझसे पूछा गया कि क्या तुम एम जे अकबर से मिलना चाहती हो तो मैं अपने सीनियर के साथ मिलने के लिए तैयार हो गई.
मुझे उन्होंने काम के तहत होटल में बुलाया. जब मैं वह पहुंची तो रूम का दरवाजा खटखटाया तो एम जे अकबर ने अंडरवियर में दरवाजा खोला मैं देख कर हैरान हो गई कि कोई वीआईपी शख्स 22 साल की लड़की का ऐसे वेलकम कर रहा है ये कितना नैतिक तरीका था. मैं बहुत डरी हुई थी.
ओपन लेटर के जरिए महिला ने कहा कि 1993 में हैदराबाद में मैंने डेक्कन क्रॉनिकल ज्वॉइन किया. उस दौरान एम जे अकबर मेरे एडिटर इन चीफ थे. एक दिन उन्होंने पेज डिस्कशन के लिए होटल बुलाया. मैं अपना काम खत्म करने की वजह से होटल देर से पहुंची. जब मैं होटल पहुंची तो उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ इतना ही नहीं मुझे किस भी किया. इस घटना से वह डर गई और आजतक उनकी चाय और कड़े मूंछ की गंदी यादों को मैं भूल नहीं पाती.
मैं वहां से तुंरत निकल गईं. जिसके बाद मैंने दौड़कर ऑटो किया और मैं उस दिन बहुत रोई. इस घटना के बाद मैंने उन्हें नजर अंदाज करना शुरू किया और अगले दिन उनसे नजर नहीं मिलाया. एएम जे अकबर की टीम में तो हमेशा स्टाफ की कमी रहती थी जिस वजह से वीक ऑफ भी नहीं मिलता था. महिला ने कहा कि अकबर ने एक दिन मुझसे पूछा कि वह कहां गायब हो गई थी तुम्हारे ऑफिस काम को लेकर बात करनी थी. जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ एक बार फिर यौन शोषण किया.
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…