नई दिल्ली: भक्ति और आस्था इंसानों के जीवन में रोशनी देती हैं, जब लगता है कि जीवन में सबकुछ खत्म हो गया है उस समय भक्ति इंसान को प्रेरणा देती है, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं.
नई दिल्ली: भक्ति और आस्था इंसानों के जीवन में रोशनी देती हैं, जब लगता है कि जीवन में सबकुछ खत्म हो गया है उस समय भक्ति इंसान को प्रेरणा देती है, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. वो लोगों की मासूमियत का फायदा उठाते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही बाबा का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ये बाबा बिना चीड़फाड़ किए एक शख्स की पथरी का ऑपरेशन करता नजर आया.
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से सटे चित्रकूट का यह वीडियो है. इस वीडियो में एक शख्स को कैंची की तरह अपने हाथों को चलाते देखा गया. इस तरह की हरकत आमतौर पर बच्चों को करते देखा जाता है, लेकिन बाबा कोई कबड्डी नहीं खेल रहा, बल्कि उसके सामने एक मरीज है, जिसे पथरी की समस्या थी. इस दौरान बाबा अपने हाथ को कैंची की तरह चलाकर शख्स का ऑपरेशन कर रहा था.
इस वीडियो में जो बाबा दिख रहा है उसका नाम हनुमान दास है. ये बाबा चित्रकूट में बैठता है. इस बाबा के पास इलाज के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. ये बाबा चित्रकूट में जादुई कैंची से लोगों की पथरी का ऑपरेशन करता है और इसके लिए वो सिर्फ अपने हाथों को कैंची की तरह चलाता है. बाबा द्वारा किए जा रहे ऑपरेशन में किसी तरह का कट भी नहीं लगता और बिना चीड़फाड़ किए मरीज का ऑपरेशन कर दिया जाता है.
तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप