Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में एक और पुल गिरा, सीतामढ़ी में कई गांवों का आवागमन ठप

बिहार में एक और पुल गिरा, सीतामढ़ी में कई गांवों का आवागमन ठप

पटना: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सीतामढ़ी में एक और पुल गिर गया है. बाढ़ते पानी का दवाब पुल बर्दास्त नहीं कर सका है और ध्वस्त हो गया.

Advertisement
Sitamarhi Bridge Collapse
  • August 3, 2024 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सीतामढ़ी में एक और पुल गिर गया है. बाढ़ते पानी का दवाब पुल बर्दास्त नहीं कर सका है और ध्वस्त हो गया. यह मामला सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड का है. पुल के ध्वस्त होने से एक तरफ जहां कई गावों का आवागमन ठप हो गया है तो दूसरी तरफ लोग पुल बनाने वाले विभाग और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने लगे हैं.

ध्वस्त हुआ पुल

बताया जा रहा है कि सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के पुरंदाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत से इंदरवा पंचायत के दलकावा गांव जाने वाले मुख्य पथ के अधवारा समूह के बांके नदी पर बना आरसीसी पुल गिर गया है, जिससे कई गावों का आवागमन ठप हो गया है. इस रास्ते से वाहन चलना बंद हो गया है. जब तक यहां चचरी पुल नहीं बन जाता है तब तक यहां लोगों को परेशानी झेलनी ही पड़ेगी.

आवागमन ठप

इस संबंध में पूर्व मुखिया अनिल ठाकुर ने बताया कि यह सड़क भुतही से होते हुए मढिया, मुशहरनिया, दलकावा, नरकटिया, वीरता, पुरंदाहा, इंदरवा से नेपाल सीमा सहोरबा बाजार तक जाता है. इस पुल के गिरने से लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. वहीं बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस बात की जानकारी जिला के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. आपको बता दें कि बिहार में पुल गिरने का मामला पूरे देश में चर्चा हो रहे है क्योंकि इस तरह का घटना यहां बार-बार देखने को मिला रहा है. बता दें कि मानसून शुरू होते ही 15 दिन के अंदर करीब 10 पुल बिहार में गिर गए थे, इसको लेकर बिहार सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी.

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

Advertisement