लखनऊ.उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद नवल किशोर ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक इरशाद खान, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह भी सपा में शामिल हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर, उपचुनाव में सपा की जीत पर उन्होंने कहा, “सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई देता हूं. सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर भी धन्यवाद देना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में बूथ स्तर तक काम करना है. चुनाव में नतीजे कुछ भी आएं लेकिन मेहनत करनी है. अखिलेश यादव ने लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली हार पर कहा, “यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हार के बाद मुख्यमंत्री विकास की बात करने लगे हैं.” अखिलेश ने कहा कि अब मुख्यमंत्री स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और एक्सप्रेस वे की बात कर रहे हैं. यह देखकर अच्छा लग रहा है, जब विकास की बात होगी तो लोगों का भला होगा.
दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनाव की हार ने भाजपा को अहसास कराया कि ‘ऐसा भी हो सकता है’ लेकिन ‘यह दोबारा नहीं होगा’. बिहार के अररिया और उत्तरप्रदेश के गोरखपुर व फुलपूर में हार के कुछ दिन राजनाथ ने यह बयान दिया. सिंह ने कहा, “हो गया, आगे नहीं होगा. हमें पता चला है कि ऐसा भी हो सकता है.” राहुल गांधी ने इससे पहले बयान दिया था कि देश भाजपा के खिलाफ खड़ा हो रहा है, जिस पर राजनाथ सिह ने कहा, “वह हमारे विपक्षी नेता हैं और कई चीजें वह कहते रहेंगे लेकिन केवल समय बताएगा कि देश किसके साथ खड़ा है.”
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…