नई दिल्ली। टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की मुश्किलों का एक और दौर कल से शुरू हो गया है । बता दें, अमेरिका की अदालत में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला पर मुकदमे का ट्रायल शुरू हो गया है। उनकी कंपनी टेस्ला पर किए गए एक गलत ट्वीट की वजह से यह मुकदमेबाजी शुरू हुई है। जानकारी के मुताबिक , दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कोर्ट में यह अर्जी दी थी कि इस मामले को कैलिफोर्निया से बाहर ले जाने की मंजूरी दी जाए लेकिन कोर्ट ने इस अर्जी को भी खारिज कर दिया था।
बता दें , ट्विटर को खरीदने के बाद ही एलन मस्क ने इसके कुछ नियमों में बदलाव भी किया था। इसके अलावा ट्विटर से बड़े ब्रांड अलग हो गए हैं, जिससे ट्विटर को विज्ञापन में काफी नुकसान झेलना पड़ा था।लेकिन एलन मस्क के कई लुभावने प्रयास से कुछ ब्रांड वापस भी आए हैं और अभी ट्विटर का कारोबार केवल विज्ञापनों पर ही टिका हुआ है। इसके शेयरों में भीकाफी गिरावट आने से ट्विटर को नुकसान झेलना पड़ा था।
ट्विटर के रेवेन्यू में गिरावट की रिपोर्ट की मानें तो नया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी कंपनी का काफी खजाना भरने में भी नाकाम रहा है। बता दें , ट्विटर अपनी प्रीमियम सदस्यता के लिए 8 डॉलर प्रति माह शुल्क लेता है।, जोकि यूजर्स को कई सुविधाएं देता है। ब्लू वेरिफिकेशन चेकमार्क यूजर्स को तभी दिया जाता है , जब वह पैसों का भुगतान करता है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को एक साल के दौरान उनकी संपत्ति में 200 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें , नवंबर 2021 में एलन मस्क की संपत्ति 340 बिलियन डॉलर की थी, लेकिन साल 2022 के अंत तक इनकी संपत्ति में भी भारी रकम की गिरावट हुई और मस्क ने 200 अरब डॉलर की संपत्ति भी गंवा दी है। इन सब के अलावा मस्क नवंबर 2021 से साल 2022 तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे , पर अब उन्होंने अपना ये स्थान खो दिया है और अब वह दूसरे नंबर पर 137 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बने हुए है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…