लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में AAP को एक और बड़ा झटका, अब इस विधायक ने छोड़ी पार्टी

चंडीगढ़/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. जालंधर से AAP विधायक शीतल अंगुराल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इससे पहले जालंधर से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने पार्टी छोड़ भाजपा ज्वाइन कर लिया था. माना जा रहा है […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में AAP को एक और बड़ा झटका, अब इस विधायक ने छोड़ी पार्टी

Vaibhav Mishra

  • March 29, 2024 5:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. जालंधर से AAP विधायक शीतल अंगुराल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इससे पहले जालंधर से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने पार्टी छोड़ भाजपा ज्वाइन कर लिया था. माना जा रहा है कि शीतल भी अब भाजपा ज्वाइन करेंगी.

पंजाब की किलेबंदी में जुटी है बीजेपी

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीटें जीतने के मिशन में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक के बाद एक राज्यों की किलेबंदी कर रही है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-अजित पवार, कर्नाटक में जेडीएस, बिहार में नीतीश कुमार और यूपी में आरएलडी को साधने के बाद अब भगवा पार्टी की नजरें पंजाब पर हैं.

यहां बीजेपी की अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अलाएंस नहीं बन पाया. इसके बाद अब पार्टी दूसरे दलों के सांसदों को तोड़ने में जुटी है. इसी कड़ी में बीते दिनों लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हुए थे.

Advertisement