नई दिल्ली। आज कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालेंगे या नहीं इस पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के बाद इसे महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अध्यक्ष चुनाव को लेकर विस्तृत कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही गांधी परिवार के नेतृत्व में विश्वास प्रकट किया जा सकता है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया में अभी कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है। बताया जा रहा है कि अभी पार्टी का ध्यान भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रित है।
बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए इस वक्त विदेश में हैं। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी विदेश गए हुए है। जानकारी के मुताबित ये तीनों शीर्ष नेता सीडब्ल्यूलसी की ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में अभी कुछ सप्ताह की देरी हो सकती है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है अक्टूबर में पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है। सूत्रों की माने तो इस बार कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार का नहीं होगा।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…