Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोनाली फोगाट हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी, होटल रूम ब्वाय ने दी थी सुखविंदर को ड्रग्स

सोनाली फोगाट हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी, होटल रूम ब्वाय ने दी थी सुखविंदर को ड्रग्स

सोनाली फोगाट हत्याकांड: पणजी। टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रामदास रामा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामदास ड्रग पैडलर है और वो दत्ता प्रसाद का साथी है। पुलिस के […]

Advertisement
Sonali Phogat Murder Case
  • August 28, 2022 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सोनाली फोगाट हत्याकांड:

पणजी। टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रामदास रामा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामदास ड्रग पैडलर है और वो दत्ता प्रसाद का साथी है। पुलिस के मुताबिक दत्ता प्रसाद होटल ग्रांड लियोनी रिसोर्ट में रूम ब्वाय के रूप में काम करता है।

रूम ब्वाय ने उपलब्ध कराई ड्रग्स

गोवा पुलिस ने बताया है कि दत्ताप्रसाद रामदास के जरिए ड्रग्स मंगवाता था और होटल में कस्टमर्स को सप्लाई करता था। दत्ताप्रसाद पर ही सुखविंदर को ड्रग्स उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनाली को जो ड्रग पिलाई गई थी वो दत्ताप्रसाद ने ही सुखविंदर को उपलब्ध कराई थी।

मामले में अब तक पांच गिरफ्तार

बता दें कि, सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जिसमें मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान, सुखविंदर, रामप्रसाद, कर्लीज क्लब का मालिक और स्थानीय ड्रग पैडलर दत्ताप्रसाद शामिल हैं।

10 दिन की रिमांड पर भेजे गए आरोपी

गौरतलब है कि गोवा पुलिस से पूछताछ के दौरान सुखविंदर ने दत्ताप्रसाद से ड्रग्स लेने की बात कबूल ली है। शनिवार दोपहर गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर को स्थानीय कोर्ट में पेश किया। जहां पर अदालत ने दोनों आरोपियों को दस दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गोवा पुलिस अब इस मामले में सात और लोगों पर नजर बनाए हुए है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement