नई दिल्ली। संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों से लगातार पुलिस की पूछताछ जारी है। अब इस मामले में एक और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। जिसे जल्द ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा। इस केस में पुलिस ने महेश कुमावत नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस केस में ये छठे आरोपी की गिरफ्तारी की है। बता दें कि आरोपी महेश कुमावत मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है।
संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक (Parliament Security Breach) के मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों- नीलम आजाद, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी को पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगा था। दिल्ली पुलिस ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि ये आतंकी गतिविधि जैसी घटना थी। बता दें कि इन 4 आरोपियों में से लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद कर केन के जरिए धुआं फैलाने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन डी हैं। वहीं, नीलम आजाद और अमोल शिंदे संसद के परिसर में नारेबाजी कर केन के माध्यम से धुआं फैला रहे थे।
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (16 दिसंबर) को कहा कि इसके पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं। राहुल ने आगे कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन ये क्यों हुआ? राहुल ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसको लेकर पूरे देश में उबाल है। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की वजह से हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा में सेंधमारी की गई थी।
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…